देशवासी जिस दर्द से गुजर रहे हैं, उसे मैं भी महसूस कर रहा हूं: किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करते वक्त भावुक हुए PM मोदी

PM Kisan Samman Nidhi Yojna के तहत पीएम मोदी ने 9.5 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की आठवीं किस्त जारी की.

PM Kisan, PM Kisan samman nidhi scheme, pm kisan latest news, PM Kisan 8th installment, PM Kisan Yojana,

PTI

PTI

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार किसानों के खाते में सम्‍मान निधि पहुंच गई. शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) योजना के तहत 9.5 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की आठवीं किस्त जारी की. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड की वजह से देश को जिस मुश्किल से गुजरना पड़ रहा है, उसे वे भी महसूस कर रहे हैं.

ये कहा प्रधानमंत्री ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक ऑनलाइन किसान इवेंट को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण देशवासी जिस दर्द से गुज़र रहे हैं, उसे वे भी महसूस कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी क़दम-क़दम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है. हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है. हम अपने बहुत से क़रीबियों को खो चुके हैं.” ”बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियों ने सहा है, अनेकों लोग जिस दर्द से गुज़रे हैं, तकलीफ़ से गुज़रे हैं, वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं.

18 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी है

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर के सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त टीकाकरण किया जा रहा है. इसलिए जब भी आपकी बारी आए तो टीका ज़रूर लगाएं.

उन्होंने कहा कि टीका हमें कोरोना के विरुद्ध सुरक्षा कवच देगा, गंभीर बीमारी की आशंका को कम करेगा. बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है, कोरोना का टीका. केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिलकर ये निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा देशवासियों को तेज़ी से टीका लग पाए. देश भर में अभी तक क़रीब 18 करोड़ वैक्सीन डोज़ दी जा चुकी है.’

पश्चिम बंगाल के सात लाख किसानों को मिल रहा लाभ

इस अवसर पर मौजूद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पश्चिम बंगाल इस योजना में शामिल हो गया है, जिससे राज्य के 7 लाख से अधिक किसानों को आज लाभ मिल रहा है.

पीएम-किसान योजना के तहत सरकार सालाना 14 करोड़ किसानों को तीन समान किश्तों में 6,000 रुपये प्रदान कर रही है. प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) मोड के माध्यम से राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है.

अब तक इतने किसान उठा चुके लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के छोटे तथा सीमांत किसानों का समर्थन करते हुए उन्हें बेहतर आजीविका के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा 24 फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल द्वारा अंतरिम बजट 2020 के दौरान की गई थी. किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के सभी छोटे तथा सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य ज़मीन है, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता तीन बराबर ( 2000 रुपए) किस्तों में प्रदान की जा रही है.

पीएम किसान योजना के तहत अब तक किसान लाभार्थियों को 1.15 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई है.

ऐसे देखें नाम है कि नहीं लिस्‍ट में

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के लाभार्थी 8वीं किस्त के लिए लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यह लिस्ट pmkisan.gov.in पोर्टल पर अपलोड हो जाती है, जिसमें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों के नाम शामिल करता है. घर बैठे ही आप अपने किस्‍तों की जानकारी जुटा सकते हैं.

देखें स्‍टेप बाई स्‍टेप

-pmkisan.gov.in पर क्लिक करें. वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं. लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें. अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें.

-इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी. जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं.

-आठवीं किस्त के स्टेटस में Waiting for approval by state लिखे होने का मतलब है कि आपको अभी 8वीं किस्त के लिए इंतजार करना पड़ेगा. राज्य सरकार की तरफ से इजाजत मिलने के बाद पैसे आएंगे.

-अगर स्टेटस में Rft Signed by State Government लिखा है तो मतलब है कि लाभार्थी के डाटा की जांच हो चुकी है, जिसके बाद राज्य सरकार केंद्र से लाभार्थी के खाते में पैसे भेजने का अनुरोध करेगी.

-अगर अगर स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending लिखा आए तो समझिए कि आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

-लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप पीएम किसान सम्मान की हेल्पलाइन 011-24300606 पर कॉल कर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

Published - May 14, 2021, 02:31 IST