PM किसान सम्मान निधी के दो साल पूरे, मोदी बोले आत्मनिर्भर अभियान में किसान हैं अभिन्न अंग

PM किसान योजना की शुरुआत 2019 में आज ही के दिन हुई थी. इसके तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है.

PM, PM Kisan, Kisan Samman Nidhi Yojana, PM Modi, Kisan Scheme, Kisan Andolan, MSP

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के दो साल पूरे होने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने कहा कि इससे करोड़ों किसानों के जीवन में बदलाव आया है और वे ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के अभिन्न अंग बन रहे हैं.

मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘PM किसान निधि की लॉन्चिंग को आज दो साल पूरे हो रहे हैं. अन्नदाताओं के कल्याण को समर्पित इस योजना से करोड़ों किसान भाई-बहनों के जीवन में जो बदलाव आए हैं, उससे हमें उनके लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा मिली है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने और उनकी आय दोगुनी करने का जो संकल्प देश ने लिया है, उसमें पीएम किसान निधि की महत्वपूर्ण भूमिका है. आज हमारे किसान आत्मनिर्भर भारत अभियान के भी अभिन्न अंग बन रहे हैं.”

इस योजना की शुरुआत 2019 में आज ही के दिन हुई थी. इसके तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है. सरकार यह राशि तीन बराबर किस्तों में सीधे किसानों के खाते में डालती है.

PM ने MSP पर भी ट्वीटकर लिखा कि. “हमारी सरकार ने MSP में ऐतिहासिक बढ़ेतरी की है. हम किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जो संभव हो वो कर रहे हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nifhi Yojna) के अंतर्गत वित्तीय लाभ की सातवीं किस्त जारी की थी.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - February 24, 2021, 11:57 IST