आज हम संतोष से कह सकते हैं कि आजादी के आंदोलन में जो गौरव खादी को था, हमारी युवा पीढ़ी खादी को वो गौरव दे रही है
PM किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्तः देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी है. पीएम किसान की जिस 9वीं किस्त का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उसे लेकर तस्वीर साफ हो गई है. किसानों को 9 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त का पैसा जारी किया जाएगा. इस बात का ऐलान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश के परिश्रमी किसानों के जीवन को अधिक से अधिक आसान बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में मुझे कल दोपहर 12.30 बजे ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.
देश के परिश्रमी किसानों के जीवन को अधिक से अधिक आसान बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में मुझे कल दोपहर 12.30 बजे ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। https://t.co/cnVqCQZuNP
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस दौरान देश के 9.75 करोड़ किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
पीएम देश के कुछ किसानों से इस मौके पर बात भी करेंगे.
इस दौरान देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। मुझे PM-KISAN के कुछ लाभार्थियों के साथ संवाद का सुअवसर भी मिलेगा। इस योजना से जिस प्रकार हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है, वो अत्यंत हर्ष का विषय है।
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2021
केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर साल योग्य लाभार्थी किसानों के खातों में 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है. यह राशि किसानों को तीन बराबर किस्तों में भेजी जाती है. PM Kisan योजना के तहत लाभार्थी किसानों को पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच मिलती है. जल्द ही लाभार्थी किसानों को इस योजना के तहत नौवीं किस्त मिलेगी.
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको पीएम किसान की नौवीं किस्त मिलेगी या नहीं, तो उसकी प्रॉसेस निम्न है:
स्टेप 1. सबसे पहले आपको PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
स्टेप 2. अब आपको Farmer’s Corner में से ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
स्टेप 4. अब आपको इस पेज पर आधार नंबर, मोबाइल नंबर और अकाउंट नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा.
स्टेप 5. आपने जिस नंबर का चुनाव किया है, वह नंबर डालिए.
स्टेप 6. अब आपको ‘Get Data’ पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 7. इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपना विवरण दिखाई देगा.
स्टेप 8. स्क्रीन पर एक Active और InActive का ऑप्शन भी दिखाई देगा.
स्टेप 9. यदि इस कॉलम में Active लिखा है तो इसका अर्थ है कि आपका खाता चालू है और आपको पीएम किसान की नौवीं किस्त प्राप्त होगी.