PM Kisan 9th Installment Latest News: जो लोग पीएम किसान योजना की नौवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, उनका इंतजार अब खत्म होने को है. प्रधानमंत्री मोदी आज सोमवार को इस योजना की नौवीं किस्त जारी करने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है. पीएम मोदी आज दोपहर साढ़े 12 बजे PM Kisan की नौवीं किस्त जारी करेंगे. इस दौरान 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे. इस दौरान पीएम कुछ किसानों के साथ बातचीत भी करेंगे.
पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “देश के परिश्रमी किसानों के जीवन को अधिक से अधिक आसान बनाने के लिए हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है. इसी कड़ी में मुझे कल दोपहर 12.30 बजे ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.”
पीएम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “इस दौरान देशभर के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 19,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. मुझे PM-KISAN के कुछ लाभार्थियों के साथ संवाद का सुअवसर भी मिलेगा. इस योजना से जिस प्रकार हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है, वो अत्यंत हर्ष का विषय है.”
पीएम द्वारा PM Kisan Yojana की नौवीं किस्त जारी करने के बाद से ही लाभार्थी किसानों के खातों में 2,000 रुपये डलने शुरू हो जाएंगे. योजना में रजिस्टर्ड किसान इस बात का ध्यान रखें की उनका योजना से लिंक्ड बैंक खाता चालू हो, जिससे पैसे ट्रांसफर हो सकें. बैंक खाता बंद होने या गलत अकाउंट नंबर दर्ज होने की स्थिति में 2,000 रुपये की किस्त नहीं मिल पाएगा. आपके खाते में पैसे आए हैं या नहीं, यह आप इस तरह चेक कर सकते हैं:
स्टेप 1. आपको सबसे पहले पीएम किसान स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
स्टेप 2. यहां दाहिने किनारे पर फार्मर्स कार्नर पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब जो पेज खुलेगा, उस पर बेनेफिशियरी स्टेटस का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4. अब एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना आधार नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5. आधार या मोबाइल नंबर डालते ही आपको पता चल जाएगा कि आपको धनराशि मिली या नहीं.