PM kisan 10th installment: पीएम किसान योजना का उठाना चाहते हैं फायदा तो जल्द कराएं रजिस्ट्रेशन, यह है प्रॉसेस

पीएम किसान योजना के तहत अब तक कुल नौ किस्तें किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी हैं.

PM kisan 10th installment, PM Kisan, pm kisan 10th installment date, pm kisan 10th kist kab aayegi, pm kisan 10th kist

इस योजना के तहत सरकार एक वित्त वर्ष में योग्य लाभार्थी किसानों के खातों में 6,000 रुपये डालती है. PC: Pixabay

इस योजना के तहत सरकार एक वित्त वर्ष में योग्य लाभार्थी किसानों के खातों में 6,000 रुपये डालती है. PC: Pixabay

PM kisan 10th installment: केंद्र सरकार ने देश के किसानों को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) चलाई हुई है. इस योजना के तहत सरकार एक वित्त वर्ष में योग्य लाभार्थी किसानों के खातों में 6,000 रुपये डालती है. किसानों को यह राशि तीन किस्तों में मिलती है. पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खातों में ट्रांसफर होती है.

पीएम किसान योजना के तहत अब तक कुल नौ किस्तें किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी हैं. अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र किसान हैं और अब तक आपने इस स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो 10वीं किस्त जारी होने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे आपको भी इस योजना के तहत 2,000 रुपये की दसवीं किस्त मिल जाएगी.

यह है रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस

स्टेप 1. सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

स्टेप 2. यहां दाहिनी ओर आपको ‘Farmers Corner’ दिखाई देगा.

स्टेप 3. ‘Farmers Corner’ में जाकर ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें.

स्टेप 4. अब एक नया पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर आप ड्रॉप डाउन लिस्ट में से अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करें.

स्टेप 5. अब Rural Farmer Registration और Urban Farmer Registartion में से उपयुक्त विकल्प का चयन करें.

स्टेप 6. अब अपना आधार नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज करें.

स्टेप 7. अब डॉप डाउन लिस्ट में से राज्य का नाम चुनें.

स्टेप 8. अब कैप्चा कोड डालिए और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें.

स्टेप 9. अब आधार के साथ लिंक आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. यह ओटीपी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड डालिए.

स्टेप 10. अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा. इस पेज पर अपनी भाषा चुनें.

स्टेप 11. अब ड्रॉप डाउन लिस्ट में से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें.

स्टेप 12. अब नाम, लिंग, श्रेणी, किसान का प्रकार, आईएएफएससी कोड, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर के साथ पूरा पता, जमीन का रजिस्ट्रेशन नंबर, राशन कार्ड नंबर, जन्म की तारीख दर्ज करें

स्टेप 13. अब ‘Submit for Aadhaar Authentication’ पर क्लिक करें.

स्टेप 14. अब अपनी जमीन का सर्वे नंबर, खाता नंबर दर्ज करें.

स्टेप 15. अपनी जमीन का विवरण, आधार कार्ड नंबर और बैंक पासबुक अपलोड करें.

स्टेप 16. सेल्फ डिक्लियरेशन के बॉक्स को टिक करें और सेव पर क्लिक करें.

Published - October 12, 2021, 12:09 IST