PM Gareeb Kalyan Ann Yajana: मोदी सरकार फिर देगी गरीबों को मुफ्त अनाज, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि देश के करीब 80 करोड़ लोगों को मई और जून में प्रति व्यक्ति 5-5 किलो अनाज (गेहूं और चावल) दिया जाएगा.

foreign, monetary policy, indian trade, mgnerg, rural employment, covid, india, coronavirus

जब योजना के तहत काम की मांग करने वाले व्यक्तियों की संख्या 1.92 करोड़ थी. पर्सनडे का मतलब है प्रतिदिन काम करने वाले लोगों की संख्या का काम करने वाले दिनों की संख्या से गुना

जब योजना के तहत काम की मांग करने वाले व्यक्तियों की संख्या 1.92 करोड़ थी. पर्सनडे का मतलब है प्रतिदिन काम करने वाले लोगों की संख्या का काम करने वाले दिनों की संख्या से गुना

PM Gareeb Kalyan Ann Yajana: कोविड-19 की दूसरी लहर ने एक तबाही के साथ वापसी की है. अस्पतालों के बाहर मरीजों और उनके परिवारीजनों की भीड़, लगातार होती मौतें और दवाइयों, ऑक्सीजन, बेड्स जैसे स्वास्थ्य इंतजामों के धराशायी हो जाने के बीच केंद्र सरकार हालात पर काबू पाने की हर मुमकिन कोशिश में लगी हुई है. सरकार के सामने चुनौती दोहरी है. उसे लोगों की जान भी बचानी है और अर्थव्यवस्था को भी इस महामारी की चपेट में आने से रोकना है.

सरकार की एक बड़ी प्राथमिकता ऐसे लोगों के लिए मदद मुहैया कराना भी है जिन्हें एक बार फिर से कोविड के चलते बड़े शहरों से पलायन करना पड़ा है. इन लोगों की आजीविका फिर से खत्म हुई है और इन्हें अपने गांवों को वापस लौटना पड़ा है.

पिछले साल कोविड महामारी शुरू होने के बाद सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yojana) शुरू की थी. अब एक बार फिर से सरकार ने गरीब कल्याण अन्न योजना को फिर से शुरू किया है. इसके तहत मई और जून में देश की बड़ी आबादी को मुफ्त में अनाज दिया जाएगा.

80 करोड़ लोगों को होगा फायदा

केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि देश के करीब 80 करोड़ लोगों को मई और जून में प्रति व्यक्ति 5-5 किलो अनाज (गेहूं और चावल) दिया जाएगा. सरकार इस योजना पर 26,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. गौरतलब है कि ये योजना सरकार के चलाए जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का ही हिस्सा है.

कौन होंगे लाभार्थी?

इस योजना के तहत जिन लोगों के पास भी राशन कार्ड है उन्हें PM Gareeb Kalyan Ann Yajana के तहत मुफ्त में अनाज दिया जाएगा. इसके अलावा, सरकार पहले ही एक देश एक राशन कार्ड स्कीम के तहत कोई भी व्यक्ति कहीं भी इस स्कीम के जरिए राशन ले सकेगा. आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधारों को लागू कर चुके हैं.
खासतौर पर कोविड की वजह से मुश्किल में आए तमाम लोगों को इससे फायदा होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है, “मुश्किल की इस घड़ी में कोई भी परिवार भूखा न सोए, ये भी हमारी जिम्मेदारी है. मई और जून में देश के हर गरीब को मुफ्त राशन मिलेगा.”

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले से देश के करीब 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा.

पिछले साल लॉकडाउन के बाद शुरू हुई थी स्कीम

पिछले साल मार्च में सरकार ने कोविड-19 शुरू होने के बाद पूरे देश में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था. लॉकडाउन की वजह से बड़े पैमाने पर लोगों के काम-धंधे पर असर पड़ा और कम कमाई वाले तबके की आमदनी पर एक तरह से ब्रेक लग गया. इसे देखते हुए सरकार ने अप्रैल से जून तक हर गरीब परिवार को मुफ्त में राशन देने (PM Gareeb Kalyan Ann Yajana) का ऐलान किया था.

इसमें परिवार के हर सदस्य को 5-5 किलो गेहूं और चावल देने का ऐलान किया गया था. साथ ही परिवार को एक किलो दाल भी मुफ्त में दी जा रही थी. यह स्कीम राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज से अलग चलाई गई थी. बाद में इस स्कीम को छठ पूजा तक बढ़ा दिया गया था.
अब सरकार ने इस स्कीम को मई और जून के लिए एक बार फिर से खोल दिया है.

कहां से मिलेगा यह अनाज?

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Gareeb Kalyan Ann Yajana) के तहत आपको मई और जून में मिलने वाला अनाज भी सरकारी राशन की दुकान से ही मिलेगा. इसके लिए सरकार ने अलग से दुकानें निश्चित नहीं की हैं.

Published - April 24, 2021, 01:20 IST