फिनटेक और डिजिटल पेमेंट सर्विस कंपनी PhonePe के ऐप पर भी अब UPI LITE फीचर मिलेगा. UPI LITE का मतलब है कि आप बिना पिन डाले ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप एक टैप के साथ 200 रुपए से कम मूल्य का पेमेंट कर सकते हैं. इससे पहले Paytm ने भी ऐसी सुविधा शुरू की थी.
कैसे काम करता है यह फीचर
UPI LITE के जरिए सीधे ट्रांजैक्शन होता है. यानी ऑन डिवाइस UPI LITE बैलेंस को डेबिट करके सीधे ट्रांजैक्शन पूरा करता है. इसके लिए रियल टाइम (real-time) में कस्टमर के बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम की जरूरत नहीं होती. UPI LITE फीचर के जरिए सभी बड़े बैंकों के खाते से पैसे डाले जा सकते हैं और इसे सभी यूपीआई मर्चेंट और क्यूआर (Qrs) स्वीकार करते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
इसका इस्तेमाल काफी आसान है. इसके लिए केवाईसी (KYC) सत्यापन की भी जरूरत नहीं है. यूजर को अपने PhonePe ऐप के होम स्क्रीन पर UPI LITE इनेबल करने का विकल्प मिलेगा. अब UPI LITE में अमाउंट ऐड करने के लिए एक अमाउंट डालें जैसे कि 2,000 रुपए जो कि अधिकतम राशि है वह यहां डाली जा सकती है. इसके बाद बैंक खाता सेलेक्ट करें जिससे यह राशि डेबिट होगी. अब यूपीआई पिन डालें और इसके बाद आपका UPI Lite खाता सफलतापूर्वक इनेबल्ड हो जाएगा. अब आप इससे एक बार में 200 रुपए तक की पेमेंट कर सकते हैं.
क्या हैं फायदे?
इसके जरिए रियल टाइम में काफी तेजी से पेमेंट से जुड़ी सहूलियत मिलती है जिसकी मदद से बेहद व्यस्त समय में भी किराने की दुकान पर खरीदारी, बस-ऑटो टिकट आदि के लिए कम मूल्य के ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं. ट्रांजैक्शन सामान्य यूपीआई ट्रांजैक्शन से भी ज्यादा तेज होंगे.. साथ ही ये ट्रांजैक्शन सुरक्षित हैं. यूजर को हर दिन UPI LITE के जरिए किए गए ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री का एक एसएमएस मिलेगा. इससे एक और फायदा यह होगा कि बैंक स्टेटमेंट, पासबुक की खाक खंगालनी नहीं होगी और ट्रांजैक्शन केवल LITE अकाउंट में ही दिखाई देंगे. ट्रांजैक्शन फेल होने की आशंका भी बहुत ही कम है.