Petrol Price Today, 25 September 2021: मांग और आपूर्ति में अंतर होने के चलते कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है. अमेरिका में पिछले कुछ समय से पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में तेजी आई है, लेकिन अमेरिका का कच्चे तेल का भंडार तीन साल के निचले स्तर पर है. इसके चलते कच्चे तेल की कीमतों में पिछले हफ्ते भारी उछाल दर्ज की गई, ब्रेंट ऑयल 78 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है. वहीं, क्रूड ऑयल डब्ल्यूटीआई 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब बंद हुआ है.
भारत की बात करें, तो यहां 19 वें दिन भी पेट्रोल की कीमतें यथावत हैं. डीजल के भाव में शुक्रवार को 20 पैसे की तेजी आई थी. आज डीजल की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 104.70 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
भोपाल की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 109.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.65 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चंडीगढ़ की बात करें, तो यहां पेट्रोल 97.40 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.56 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 98.96 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.46 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 98.30 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.23 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 101.62 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.72 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
पटना में शनिवार को पेट्रोल 103.79 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.80 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर है, तो डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.