Petrol Price: कैसे इतना महंगा हो गया पेट्रोल, यहां समझिए पूरा गणित

घरेलू बाजार में देखें तो लगातार 8वें दिन पेट्रोल (Petrol) और डीजल के दाम में तेजी देखने को मिली है. दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 89.29 रुपए पर चला गया.

petrol-diesel prices, petrol, diesel price, fuel price, petrol price in delhi, crude oil, VAT

4 मई के बाद से कीमतों में सोमवार की 35वीं बढ़ोतरी थी और जुलाई महीने की तीसरी बढ़ोतरी भी थी.

4 मई के बाद से कीमतों में सोमवार की 35वीं बढ़ोतरी थी और जुलाई महीने की तीसरी बढ़ोतरी भी थी.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. लगातार बढ़ती कीमतों ने लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल (Petrol) के दाम 89.29 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं. एशियाई देशों में कच्चे तेल की मांग (Demand of Crude Oil) में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे कल कच्चे तेल के अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फिर तेजी दिखी. घरेलू बाजार में देखें तो लगातार 8वें दिन पेट्रोल (Petrol) और डीजल के दाम में तेजी देखने को मिली है. दिल्ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 89.29 रुपए पर चला गया. डीजल भी 35 पैसे का छलांग लगा कर 79.70 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया.

राजधानी दिल्ली में भले ही पेट्रोल (Petrol) का भाव 89.29 रुपए पहुंच गया हो, लेकिन ये बोझ इतना ज्यादा क्यों बढ़ रहा है. इसको समझने के लिए आपको पेट्रोल की कीमतों का गणित समझना होगा. इसमें सबसे ज्यादा जो कीमतों को बढ़ा रही है वो है एक्साइज ड्यूटी. लेकिन सिर्फ एक्साइज ड्यूटी ही नहीं, और भी कई एलिमेंट्स इसकी कीमतों पर असर डालते हैं.

वीडियो में समझिए पूरा गणित

दिल्ली में पेट्रोल कीमतों का गणित
बेस प्राइस- 31.82 रुपए/लीटर
भाड़ा- 0.28 रुपए/लीटर
डीलर्स प्राइस- 32.10 रुपए/लीटर (बेस प्राइस+ भाड़ा)
एक्साइज ड्यूटी- 32. 90 रुपए/लीटर
डीलर कमीशन- 3.68 रुपए/लीटर
VAT (डीलर कमीशन)- 20.61 रुपए/लीटर
रिटेल में कीमतें- 89.29 रुपए/लीटर

ऐसे लगती है एक्साइज ड्यूटी
बेसिक एक्साइज ड्यूटी (BED)- 1 रुपए 40 पैसे/लीटर
स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED)- 11 रुपए/लीटर
रोड एंड इंफ्रा सेस (RI)- 18 रुपए/लीटर
एग्रीकल्चर इंफ्रा एंड डवलपमेंट सेस (AI)- 2.5 रुपए/लीटर

नए साल में 05.48 रुपए महंगा हो चुका है पेट्रोल
जनवरी और फरवरी को मिलकर अब तक कुल 20 दिन पेट्रोल की कीमतों में बदलाव हुआ. इस साल पेट्रोल अब तक 05.48 रुपए महंगा हो चुका है. मुंबई में तो पेट्रोल की कीमत 95.75 रुपए पर पहुंच गई है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है. लगभग सभी शहरों में पेट्रोल अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. वहीं, डीजल की कीमतें भी नए साल में डीजल 05.83 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली
पेट्रोल- 89.29 रुपए, डीजल- 79.70 रुपए
मुंबई
पेट्रोल- 95.75 रुपए, डीजल- 86.72 रुपए
चेन्नई
पेट्रोल- 91.45 रुपए, डीजल 84.77 रुपए
कोलकाता
पेट्रोल- 90.54 रुपए, डीजल 83.29 रुपए
भोपाल
पेट्रोल- 97.27 रुपए, डीजल- 87.88 रुपए
रांची
पेट्रोल- 87.09 रुपए, डीजल- 84.28 रुपए
बेंगलुरु
पेट्रोल- 91.28 रुपए, डीजल 84.49 रुपए
पटना
पेट्रोल- 91.67 रुपए, डीजल- 84.12 रुपए
चंडीगढ़
पेट्रोल- 85.93 रुपए, डीजल 79.40 रुपए
लखनऊ
पेट्रोल- 87.87 रुपए, 80.07 रुपए

Published - February 16, 2021, 06:15 IST