Petrol Price: पेट्रोल-डीज़ल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ. पिछले 6 दिन से फ्यूल प्राइस स्थिर बने हुए हैं. कच्चा तेल सस्ता हो रहा है, लेकिन आम आदमी तक इसकी गिरती कीमतों की राहत नहीं पहुंच रही है. मार्च महीने में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सिर्फ तीन बार कटौती हुई. पेट्रोल 61 पैसे सस्ता हुआ और डीजल के दाम 60 पैसे घटे. मार्च में पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price) में 3 बार कटौती की सबसे बड़ी वजह कच्चे तेल का सस्ता होना ही था. कच्चे तेल की कीमत 71 डॉलर प्रति बैरल की ऊंचाई से गिरकर 64 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं. हालांकि, पेट्रोल-डीजल के दाम अब भी रिकॉर्ड ऊंचाई के आसपास बने हुए हैं.
आपको जेब से कितना खर्च करना होगा
घर बैठे पेट्रोल-डीज़ल की कीमत (Petrol-Diesel price update) पता की जा सकती है. अगर आपको भी पेट्रोल भरवाना है तो सिर्फ एक SMS से पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इंडियन ऑयल IOC आपको सुविधा देता है कि आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. आपके मोबाइल पर तुरंत आपके शहर में पेट्रोल और डीज़ल का रेट आ जाएगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOC की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
4 मेट्रो शहरों में Petrol Price
नई दिल्ली- 90.56 रुपए
मुंबई- 96.98 रुपए
कोलकाता- 90.77 रुपए
चेन्नई- 92.58 रुपए
4 मेट्रो शहरों में Diesel Price
दिल्ली- 80.87 रुपए
मुंबई- 87.96 रुपए
कोलकाता- 83.75 रुपए
चेन्नई- 85.88 रुपए
2021 में पेट्रोल-डीजल में लगी आग
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों (Petrol price today) का पिछले तीन महीने का ट्रेंड देखें तो मार्च में अबतक तीन बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हुईं हैं, लेकिन फरवरी में पेट्रोल-डीजल के रेट (Diesel price today) में 16 बार बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले जनवरी में रेट 10 बार बढ़े थे. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 2.59 रुपए और डीजल में 2.61 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी. साल 2021 में अब तक कीमतें 26 दिन बढ़ाईं गई. इस दौरान पेट्रोल 6.85 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है. 1 जनवरी को पेट्रोल का भाव 83.71 रुपए था, आज 90.56 रुपए प्रति लीटर है. दिल्ली में 1 जनवरी से लेकर आज तक डीजल 7 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है. 1 जनवरी को डीजल का भाव 73.87 रुपए प्रति लीटर था, आज 80.87 रुपए है.
1 साल में पेट्रोल 21 रुपये महंगा हुआ
अगर आज की कीमतों की तुलना ठीक साल भर पहले की कीमतों से करें तो 5 अप्रैल 2020 को दिल्ली में पेट्रोल का रेट (Today Petrol price) 69.59 रुपए प्रति लीटर था, यानी साल भर में पेट्रोल 20.97 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है. डीजल भी 5 अप्रैल 2020 को 62.29 रुपए प्रति लीटर था, यानी डीजल भी साल भर में 18.58 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. बता दें कि एक साल पहले इस दौरान कच्चा तेल 30 डॉलर प्रति बैरल के नीचे था.