Petrol, Diesel Prices Today: एक दिन के ब्रेक के बाद फिर चढ़े तेल के दाम, जानिए क्या हैं आपके शहर में भाव

शुक्रवार को तेल के दाम नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे और डीजल में 23 पैसे का इजाफा हुआ है.

Fuel Pumps:

Pic Courtesy: Pixabay, ब्रिटेन की रिटेल इंडस्ट्री ने शुक्रवार को सरकार को चेतावनी दी कि अगर वह अगले 10 दिनों में ट्रक ड्राइवरों की भारी कमी को दूर करने के लिए कदम नहीं उठाती तो क्रिसमस पर इसका सीधा असर पड़ेगा. चीजें काफी ज्यादा महंगी हो सकती है.

Pic Courtesy: Pixabay, ब्रिटेन की रिटेल इंडस्ट्री ने शुक्रवार को सरकार को चेतावनी दी कि अगर वह अगले 10 दिनों में ट्रक ड्राइवरों की भारी कमी को दूर करने के लिए कदम नहीं उठाती तो क्रिसमस पर इसका सीधा असर पड़ेगा. चीजें काफी ज्यादा महंगी हो सकती है.
Petrol, Diesel Prices Today: एक दिन के ब्रेक के बाद 11 जून को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर से तेजी दर्ज की गई है. शुक्रवार को तेल के दाम नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे और डीजल में 23 पैसे का इजाफा हुआ है.
मुंबई में पेट्रोल की कीमत पहले ही 100 रुपये के अहम पड़ाव को पार चुकी है. शुक्रवार के इजाफे के बाद मुंबई में पेट्रोल 102.4 रुपये और डीजल 94.15 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
मौजूदा वक्त में मुंबई में तेल की कीमतें देश के सभी बड़े शहरों के मुकाबले ज्यादा हैं.
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 95.85 रुपये और डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
ये हैं देश प्रमुख शहरों में तेल के दाम
पेट्रोल की कीमतें मई में 3.83 रुपये बढ़ी हैं, जबकि डीजल के दाम 4.43 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं. शुक्रवार को हुई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम में 5.30 रुपये और डीजल में 5.84 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है.
4 मई के बाद से तेल के दाम 23 बार बढ़ाए जा चुके हैं. 4 मई को इससे पहले की 18 दिन की तेल की कीमतों में बढ़ोतरी पर लगी रोक का सिलसिला टूट गया था.
100 रुपये के ऊपर तेल 
राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पहले ही पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये को पार कर चुकी हैं. राजस्थान के श्री गंगानगर में तेल के दाम देश में सबसे ज्यादा हैं. श्री गंगानगर में पेट्रोल 106.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.80 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जैसलमेर, जयपुर, बांसवाड़ा, रत्नागिरि, परभणि और औरंगाबाद में भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं.
टैक्स की वजह से अलग-अलग हैं तेल के दाम
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थानीय वैट और ढुलाई चार्ज पर निर्भर करती हैं. केंद्र और राज्य के करों की हिस्सेदारी पेट्रोल की रिटेल कीमत का करीब 60% और डीजल का करीब 54% बैठता है.
केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.90 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लेती है. राजस्थान में पेट्रोल पर सबसे ज्यादा वैट लगता है. इसके बाद मध्य प्रदेश का नंबर आता है.
Published - June 11, 2021, 11:13 IST