Petrol Price: दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपए/लीटर के पार, जानें अपने शहर का हाल

दिल्ली में पेट्रोल कीमतों पर 32. 90 रुपए/लीटर की एक्साइज ड्यूटी है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान इसमें इजाफा किया था.

petrol, diesel, Petrol-Diesel price, Petrol-Diesel price in Delhi, Petrol-Diesel price today,

तमिलनाडु सरकार का ऐलान 3 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल

तमिलनाडु सरकार का ऐलान 3 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price) में आग लगी हुई है. लगातार बढ़ती कीमतों से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है. शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमतों (Petrol price) में 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में पहली बार पेट्रोल का दाम 90 रुपए प्रति लीटर के पार निकल गया है. दिल्ली में पेट्रोल 90.19 रुपए पर बिक रहा है. वहीं, डीजल (Diesel price) भी 33 पैसे का छलांग लगाकर 80.60 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया. देश के हर हिस्से में पेट्रोल-डीजल का भाव अपने रिकॉर्ड स्तर (All Time High) पर है.

कहां कितने रुपए लीटर बिक रहा पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel)
दिल्ली
पेट्रोल 90.19 रुपए, डीजल 80.60 रुपए
मुंबई
पेट्रोल 96.62 रुपए, डीजल 87.67 रुपए
कोलकाता
पेट्रोल 91.41 रुपए, डीजल 84.19 रुपए
चेन्नई
पेट्रोल 92.25 रुपए, डीजल 85.63 रुपए
बंगलुरु
पेट्रोल 93.21 रुपए, डीजल 85.44 रुपए
भोपाल
पेट्रोल 98.20 रुपए, डीजल 88.84 रुपए
चंडीगढ़
पेट्रोल 86.69 रुपए, डीजल 80.30 रुपए
पटना
पेट्रोल 92.54 रुपए, डीजल 85.84 रुपए
लखनऊ
पेट्रोल 88.56 रुपए, डीजल 80.98 रुपए

क्यों चढ़ रहा है पेट्रोल-डीज़ल का भाव?
भारत में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel price) का भाव वैश्विक बाजार में कच्चे तेल से लिंक है. मतलब अगर ग्लोबल मार्केट्स में कच्चे तेल का भाव कम होता है तो भारत में पेट्रोल-डीजल का भाव (Petrol-Diesel price) नीचे की तरफ जाता है या फिर स्थिर रहता है. अगर कच्चे तेल का भाव बढ़ता है तो पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलता है. हालांकि, जरूरी नहीं जब कच्चा तेल सस्ता हो तो सीधे तौर पर उसका असर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel price) की कीमतों पर दिखे. क्योंकि, सरकार अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए कीमतों को एकदम से कम नहीं करती है.

एक्साइज ड्यूटी में कटौती की मांग
दिल्ली में पेट्रोल कीमतों पर 32. 90 रुपए/लीटर की एक्साइज ड्यूटी है. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान इसमें इजाफा किया था. लेकिन, लॉकडाउन खत्म होने पर भी इसे वापस नहीं लिया गया. वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price) को GST में लाने की मांग लगाता हो रही है. इसके अलावा अब एक्साइज ड्यूटी को भी कम करने की मांग है.

हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel price) में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

ऐसे चेक करें पेट्रोल डीजल के दाम
आप SMS के जरिए पेट्रोल डीजल की कीमत का पता लगा सकते हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel price) रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट हो जाती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

Published - February 19, 2021, 09:30 IST