Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर ब्रेक, जानिए अपने शहर का कितना है रेट

Petrol-Diesel- पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरे टैक्स जोड़ने के बाद ही रिटेल में इसकी बिक्री होती है.

petrol-diesel prices, petrol, diesel price, fuel price, petrol price in delhi, crude oil, VAT

4 मई के बाद से कीमतों में सोमवार की 35वीं बढ़ोतरी थी और जुलाई महीने की तीसरी बढ़ोतरी भी थी.

4 मई के बाद से कीमतों में सोमवार की 35वीं बढ़ोतरी थी और जुलाई महीने की तीसरी बढ़ोतरी भी थी.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol-Diesel price) लगातार 13वें दिन भी स्थिर रहीं. हालांकि, पेट्रोल-डीजल के दाम अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. दिल्ली में पेट्रोल का दाम (Petrol Price in Delhi) 91.17 रुपए जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपए और डीजल की कीमत 88.60 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुकी हैं.

कहां कितनी है कीमत
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत…

दिल्ली- पेट्रोल 91.17 रुपए/लीटर, डीजल- 81.47 रुपए/लीटर
कोलकाता- पेट्रोल-84.35 रुपए/लीटर, डीजल- 91.35 रुपए/लीटर
मुंबई- पेट्रोल- 97.57 रुपए/लीटर, डीजल- 88.60 रुपए/लीटर
चेन्नई- पेट्रोल- 93.11 रुपए/लीटर, डीजल- 86.45रुपए/लीटर

हर रोज तय होती हैं कीमतें
बता दें तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Today Petrol-Diesel Price) तय करती हैं. सुबह छह बजे से ही नई दर लागू होती है. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और दूसरे टैक्स जोड़ने के बाद ही रिटेल में इसकी बिक्री होती है. पेट्रोल और डीजल रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. डीलर कमीशन पेट्रोल पंप वाले लोगों का होता है. एक्साइज ड्यूटी का बड़ा हिस्सा केंद्र सरकार वसूलती है. वहीं, वैट राज्य वसूलते हैं.

आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा.

Published - March 12, 2021, 11:48 IST