Petrol Diesel Price: लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल में आया उछाल, जानिए आपके शहर में क्या हैं भाव

Petrol Diesel Price, 30 October 2021: हैदराबाद में आज पेट्रोल 113.36 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 106.60 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

Diesel price today, Fuel Price Hike, fuel prices on all time high, petrol diesel prices today, Petrol Price today

बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 112.79 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 103.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. PC: Pixabay

बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 112.79 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 103.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. PC: Pixabay

Petrol Diesel Price, 30 October 2021: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतें बढ़त के साथ बंद हुईं. शुक्रवार को क्रूड ऑयल WTI 0.53 फीसद या 0.44 डॉलर की बढ़त के साथ 83.25 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं, ब्रेंट ऑयल 0.02 फीसद या 0.02 डॉलर की बढ़त के साथ 83.68 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. वहीं, देश में लगातार चौथे दिन शनिवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है. आज पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 35 पैसे का उछाल आया है. आइए देश के बड़े शहरों में इन उत्पादों की कीमतें जानते हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक लीटर पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 114.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 105.86 रुपये प्रति लीटर है.

कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल 109.46 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 100.84 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 105.74 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 101.92 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

बेंगलुरु की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल 112.79 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 103.72 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, हैदराबाद में आज पेट्रोल 113.36 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 106.60 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

यहां बता दें कि क्रूड ऑयल की वैश्विक कीमत के आधार पर सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट करती हैं. आप SMS के जरिए भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर SMS करना होगा.

Published - October 30, 2021, 08:34 IST