Petrol-Diesel Price: फिर बढ़े दाम, ठाणे में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल की कीमतें पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी हैं.

Petrol-Diesel prices, Petrol Price, Diesel price, Today Petrol-Diesel price, Petrol-Diesel rate, Petrol rate today, Diesel rate today, Petrol price hike, Crude oil price, Latest Petrol price

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी के कारण घरेलू बाजार में फ्यूल के भाव स्थिर बने हुए हैं. ईंधन की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर हैं

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में नरमी के कारण घरेलू बाजार में फ्यूल के भाव स्थिर बने हुए हैं. ईंधन की कीमतें 18 जुलाई से स्थिर हैं

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी जारी है. पेट्रोल की कीमत गुरुवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई, जबकि यह मुंबई में उस स्तर के एकदम पास पहुंच गई हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 29 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है.

इस महीने 14वीं बार बढ़े रेट

इस महीने 14 वीं बढ़ोतरी ने देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है. पेट्रोल की कीमतें पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई शहरों में 100 रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. अब गुरुवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भी इस स्‍तर को पार कर गईं.

ठाणे में अब पेट्रोल 100.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.99 रुपये प्रति लीटर का हो गया है. वहीं पड़ोसी मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 99.94 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 91.87 रुपये हो गई.

सभी राज्‍यों में अलग-अलग होती हैं कीमतें

वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे स्थानीय करों के आधार पर ईंधन की कीमतें सभी राज्‍यों में अलग-अलग होती हैं. राजस्थान देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) लगाता है, इसके बाद मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र का स्थान आता है.

दिल्‍ली में अब इतने रुपये का मिल रहा पेट्रोल

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 93.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 84.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है. 4 मई के बाद से कीमतों में यह 14वीं वृद्धि है, जब राज्य के स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान दर संशोधन में 18 दिनों के अंतराल को समाप्त कर दिया.

तेल कंपनियां पिछले 15 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दरों के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन करती हैं.

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में देश का सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल क्रमश: 104.67 रुपये प्रति लीटर और 97.49 रुपये प्रति लीटर था. 14 बढ़ोतरी में पेट्रोल की कीमत 3.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 3.88 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Published - May 27, 2021, 01:24 IST