Petrol Diesel Price: दिल्ली में 97 रुपये के पार पहुंचे पेट्रोल के दाम

Petrol Diesel Price: दिल्ली में, पेट्रोल के दाम 97.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं, जबकि डीजल के दाम 87.97 रुपये प्रति लीटर पर चले गए हैं.

  • pti
  • Updated Date - June 20, 2021, 04:08 IST
petrol, diesel, Petrol-Diesel price, Petrol-Diesel price in Delhi, VAT, oil marketing companies, indian oil, opec

पेट्रोल की कीमत 5.87 रुपये घटकर 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12.48 रुपये कम होकर 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है

पेट्रोल की कीमत 5.87 रुपये घटकर 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 12.48 रुपये कम होकर 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें रविवार को 97 रुपये प्रति लीटर को पार कर गईं. दूसरी ओर, डीजल के दाम 88 रुपये पर पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि रविवार को एक बार फिर से देश में तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है.

रविवार को पेट्रोल की कीमतें 29 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. सरकारी फ्यूल रिटेल कंपनियों के जारी किए गए नोटिफिकेशन से इसकी जानकारी मिल रही है.

गुजरे 7 हफ्तों में 27वीं दफा तेल के दाम बढ़े हैं. इस बढ़ोतरी के साथ देश में तेल के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. दिल्ली में, पेट्रोल के दाम 97.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं, जबकि डीजल के दाम 87.97 रुपये प्रति लीटर पर चले गए हैं.

राज्यों में कीमतें अलग क्यों?
तेल की कीमतें हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में अलग-अलग रहती है क्योंकि सभी राज्य अलग-अलग वैल्यू एडेड टैक्स और फ्रेट चार्ज लगाते हैं. पेट्रोल की कीमत में 60 फीसदी हिस्सा केंद्र और राज्य सरकार के लगाए टैक्स होते हैं और डीजल में ये टैक्स 54 फीसदी हैं. केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32.9 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगाती है. राजस्थान में सबसे ज्यादा VAT लगाया जाता है, जिसके बाद मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर है.

100 के पार
एक लीटर पेट्रेल की कीमत अब तक 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 रुपये के पार निकल गया है. इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में तेल सबसे महंगा है.

मेट्रो शहरों में मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमतें पहले से ही 100 रुपये के ऊपर बनी हुई हैं.

रविवार की बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल का दाम 103.36 रुपये और डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

श्री गंगानगर में सबसे ज्यादा दाम

पाकिस्तान की सीमा से लगे राजस्थान के जिले श्री गंगानगर में सबसे पहले पेट्रोल 100 रुपये के पार चला गया था. फरवरी मध्य में यहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था. साथ ही यहां अब डीजल भी इस बड़े मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है.

श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 108.37 रुपये प्रति लीटर है जो कि देश में सबसे ज्यादा है. जबकि यहां डीजल का दाम 101.12 रुपये प्रति लीटर पर चला गया है.

Published - June 20, 2021, 04:08 IST