Petrol Diesel Price: आपकी जेब से 1 लीटर के लिए कितने पैसे निकलेंगे, खुद चेक कीजिए

Petrol Diesel Price today- WTI Crude 5.22% जबकि बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 4.81% टूटा है. मई 2020 के बाद पहली बार इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

credit card, Fuel price, petrol, diesel, indian oil, citi bank, fuel surcharge

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ब्रिटेन ने एक बार फिर इशारा किया है कि अगर बढ़ते कोविड-19 मामले (Covid cases) कम नहीं होते तो 17 मई के बाद भी ट्रैवल पर बैन जारी रह सकता है. इन खबरों के बीच कच्चे तेल की कीमतों (Crude oil prices) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) 5.22 फीसदी जबकि बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 4.81 फीसदी टूट गया. मई 2020 के बाद पहली बार कीमतों में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. लेकिन, इसका असर घरेलू बाजारों में नहीं दिख रहा है. लगातार 7वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price) स्थिर बनी हुई हैं. पेट्रोल 90.56 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, डीजल भी 80.87 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है. अभी भी देश के कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड हाई के करीब हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ब्रेंट क्रूड का दाम 4.81 फीसदी गिरकर 61.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं, WTI भी 5.22 फीसदी की गिरावट के साथ 58.21 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा हैं. ऐसे में तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में करनी चाहिए.

आपके शहर में कितना है Petrol Diesel Price

शहर पेट्रोल डीजल
नई दिल्ली 90.56 रुपए/लीटर 80.87 रुपए/लीटर
मुंबई 96.98 रुपए/लीटर 87.96 रुपए/लीटर
चेन्नई 92.58 रुपए/लीटर 85.88 रुपए/लीटर
कोलकाता 90.77 रुपए/लीटर 83.75 रुपए/लीटर
भोपाल 98.58 रुपए/लीटर 89.13 रुपए/लीटर
रांची 88.07 रुपए/लीटर 85.50 रुपए/लीटर
बंगलुरु 93.59 रुपए/लीटर 85.75 रुपए/लीटर
पटना 92.89 रुपए/लीटर 86.12 रुपए/लीटर
चंडीगढ़ 87.14 रुपए/लीटर 80.57 रुपए/लीटर
लखनऊ 88.85 रुपए/लीटर 81.27 रुपए/लीटर

(स्रोत- IOC)

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol Diesel Price) रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Published - April 6, 2021, 09:48 IST