Petrol-Diesel Price, 30 August 2021: क्रूड ऑयल की कीमतों में बीते हफ्ते भारी तेजी दर्ज की गई. मैक्सिको के Ku-Maloob-Zaap ऑफशोर प्लेटफार्म पर हुए हादसे के कारण क्रूड ऑयल की कीमतों में यह तेजी दर्ज हुई. सप्लाई में कमी के कारण बीते हफ्ते के आखिर में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 73 डॉलर प्रति बैरल जा पहुंच गया था. हालांकि, सोमवार को शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल में अधिक उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला.
क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव सोमवार सुबह 0.12 फीसद या 0.08 डॉलर की गिरावट के साथ 68.66 डॉलर प्रति बैरल पर और ब्रेंट ऑयल 0.36 फीसद या 0.26 डॉलर की वृद्धि के साथ 71.96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता दिखाई दिया. पेट्रोल-डीजल की बात करें, तो देश में लगातार छठे दिन इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
टॉप-10 शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर | पेट्रोल (रुपये/लीटर) | डीज़ल (रुपये/लीटर) |
नई दिल्ली |
101.49 |
88.92 |
मुंबई |
107.52 |
96.48 |
कोलकाता |
101.82 |
91.98 |
चेन्नई |
99.20 |
93.52 |
बेंगलुरु |
104.98 |
94.34 |
रांची |
96.47 |
93.86 |
पटना |
103.99 |
94.75 |
भोपाल |
109.91 |
97.72 |
लखनऊ |
98.56 |
89.29 |
चंडीगढ़ |
97.66 |
88.62 |
देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल का भाव 107.52 रुपये प्रति लीटर है, तो डीजल 96.48 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 99.20 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.52 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल 101.82 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.98 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. भोपाल में सोमवार को पेट्रोल 109.91 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. वहीं, रांची में सोमवार को पेट्रोल 96.47 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.86 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.
बेंगलुरु की बात करें, तो यहां सोमवार को पेट्रोल 104.98 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.34 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. पटना में सोमवार को पेट्रोल 103.99 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं, लखनऊ में पेट्रोल 98.56 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.29 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चंडीगढ़ की बात करें, तो यहां पेट्रोल 97.66 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.