पेट्रोल ने की सेंचुरी पार, महाराष्ट्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश में 100 रुपये के पार निकला भाव

Petrol Price: एक हफ्ते में पेट्रोल 1.14 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है तो वहीं डीजल की कीमतें 1.33 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं. 

petrol, diesel, Petrol-Diesel price, Petrol-Diesel price in Delhi, VAT, oil marketing companies, indian oil, opec

राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है

राजधानी दिल्ली में सोमवार को एक लीटर पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है

Petrol-Diesel Price: सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें देशभर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. एक हफ्ते में पांचवी बार कीमतों में उछाल हुआ है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर का भाव पार कर चुका है.

तेल कंपनियों ने पेट्रोल कीमतों में 26 पैसे प्रती लीटर की बढ़ोतरी की है तो वहीं डीजल में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हुई है.

4 मई के बाद से पांचवी बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी आई है. बढ़त के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं.

आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का क्या है भाव?

दिल्ली में अब पेट्रोल 91.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है तो वहीं डीजल 82.06 रुपये प्रति लीटर.

मुंबई में पेट्रोल 97.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल बढ़कर 89.17 रुपये प्रति लीटर पर है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुल शहरों में पहले ही पेट्रोल 100 रुपये को पार चुका है, अब महाराष्ट्र के परभाणी जिले में सोमवार को पेट्रोल ने सैकड़ा पार किया. परभाणी में एक लीटर पेट्रोल का भाव 100.20 रुपये हो गया है.

वहीं भोपाल में पेट्रोल के लिए 99.55 रुपये प्रति लीटर देना होगा.

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल 102.42 रुपये प्रति लीटर है तो वहीं मध्य प्रदेश के अनूपपुर में 102.12 रुपये प्रति लीटर.

Petrol-Diesel: क्यों बढ़ी कीमतें?

साल 2021 में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब फ्यूल कीमतें 100 रुपये को पार कर गई हैं. फरवरी के मध्य में भी कीमतें इस अहम स्तर के पार निकली थीं.

राज्यों में अलग अलग वैल्यू ऐडेड टैक्स और फ्रेट चार्ज की वजह से कीमतों में फर्क आता है. गौरतलब है कि पेट्रोल पर राजस्थान में सबसे ज्यादा वैल्यू ऐडेड टैक्स लगता है और मध्य प्रदेश इसमें दूसरे नंबर पर है.

एक हफ्ते में पेट्रोल 1.14 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है तो वहीं डीजल की कीमतें 1.33 रुपये बढ़ी हैं.

तेल कंपनियों ने हाल के महीनों में कीमतें बढ़ाने के सिलसिले को रोक रखा था. 15 अप्रैल को कीमतों में हल्की कटौती के बाद से ही कीमतों में बदलाव नहीं किया गया था. गौरतलब है कि ये वो समय था जब पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों में चुनावी पारा तेज था.

चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद तेल कंपनियों ने ग्लोबल बाजारों में तेल कीमतें बढ़ने के संकेत के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़त की है.

Published - May 10, 2021, 10:26 IST