घर से लेकर बाजार तक, देश से लेकर दुनिया तक रोजाना कितना कुछ होता है. आपको भी देश और दुनिया की खबरों से जुड़े रहना चाहिए. लेकिन, सबसे जरूरी है आप अपनी जेब से जुड़ी खबरों (Personal Finance news) का पूरा ख्याल रखें. ये खबरों न सिर्फ आपकी बचत कराएंगी, बल्कि डिजिटल होते वर्ल्ड में आपको नुकसान से भी बचाएंगी. आज हम आपके लिए आपके जेब से जुड़ी ऐसी 5 बड़ी पर्सनल फाइनेंस की खबरें लाए हैं, जो न सिर्फ आपको फायदा पहुंचाएंगी. बल्कि जानकारी मिलने से आपको अपने पैसों का प्रबंधन करने में मदद करेंगी.
Money9, देश का पहला बहुभाषी पर्सनल फाइनेंस (Personal Finance) प्लेटफॉर्म है. हमारा मकसद देश की 130 करोड़ की जनता को वित्तीय रूप से शिक्षित बनाना है. आपके पैसे का सही प्रबंधन कैसे हो, कैसी होनी चाहिए आपके पैसों की प्लानिंग. इन सबसे जुड़ी खबरें ही हम आपके लिए लाते हैं. इन खबरों में आपको निवेश, बचत और कमाने के अलग-अलग तरीके मिल जाएंगे. फाइनेंशियलाइजिंग इंडिया (Financialising India) का मकसद लिए हम देश के सबसे छोटे तबके तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाना चाहते हैं. ताकि वह आर्थिक रूप से मजबूत बनें. हमारी खबरों में आपके फायदे की ही बात छुपी होती है.
आपको आपके पैसे से जुड़ी सारी जानकारी एक साथ मिल सके. इसके लिए हमने शुरू किया है पर्सनल फाइनेंस काउंटर, जहां आप आपके पैसे, जेब से जुड़ी दिन की 5 बड़ी खबरें एक साथ पढ़ सकते हैं. क्योंकि, सब पैसे की ही तो बात है…
EMI Calculator: सस्ता है होम लोन- ₹30 लाख का लोन लिया तो हर महीने कितनी जाएगी EMI
क्या होता है ऐड-ऑन Credit Card, कैसे आता है काम और कितना लगता है चार्ज, जानिए सबकुछ
ESIC-आयुष्मान भारत कन्वर्जेंस – अब कैशलेस होंगी हेल्थ सुविधाएं, जानें क्या आपका जिला भी है शामिल?
सिर्फ 100 रुपए में कैसे करें निवेश की शुरुआत, समझिए माइक्रो-SIP का फंडा
सुरक्षित निवेश, बढ़िया रिटर्न- पोस्ट ऑफिस में FD और RD कराने के हैं बड़े फायदे
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।