क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आम बात हो गई है. बड़े शहरों से लेकर छोटे शहरों तक इसका चलन तेजी से बढ़ा है. खासकर कोरोना वायरस के टाइम पर लोगों ने क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया. आसान शर्तों पर मिलने वाले क्रेडिट कार्ड की संख्या में बड़ी तेजी आई है. शॉपिंग हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट हर छोटे-बड़े खर्चे के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होता है. अब इसी क्रेडिट कार्ड सेगमेंट में एक कॉन्सेप्ट जुड़ गया है. इसे कहते हैं ‘ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड’ (Add-On Credit Card). ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड को सप्लीमेंट्री या सेकेंडरी कार्ड भी कहा जाता है. तो क्या होते हैं ये ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड और कैसे करते हैं काम… आइए जानते हैं.
क्या है ये ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड? अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट के आधार पर परिवार की किसी भी सदस्य, जैसे पति या पत्नी, माता-पिता या फिर 18 साल से ज्यादा के बच्चों के लिए ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड लिया जा सकता है. जो लोग सीधे तौर पर क्रेडिट कार्ड नहीं ले सकते, वह ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड (Add-On Credit Card) ले सकेत हैं. ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड प्राइमेरी/ओरिजिनल क्रेडिट कार्ड के जरिए ही जारी होता है. मतलब एक ही अकाउंट पर एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी होते हैं. दोनों तरह के कार्ड से खरीदारी का भुगतान एक ही अकाउंट से होता है.
एक बार में कितने ऐड-ऑन कार्ड ले सकते हैं? ऐड-ऑन कार्ड की सुविधा ज्यादातर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स पर मिलती है. कार्ड जारी करने वाले बैंक के नियमों के मुताबिक, 1 से लेकर 5 ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड लिए जा सकते हैं. ऐड-ऑन कार्ड के ज्यादातर फीचर और फायदे आमतौर पर प्राइमेरी क्रेडिट कार्ड के जैसे ही होते हैं. ज्यादातर ऐड-ऑन कार्ड (Add-On Credit Card) की क्रेडिट लिमिट प्राइमेरी क्रेडिट कार्ड के बराबर रहती है, लेकिन कुछ बैंक नियमों के मुताबिक, सप्लीमेंट्री कार्ड की क्रेडिट लिमिट प्राइमेरी से कम रखते हैं. अगर एक से ज्यादा ऐड-ऑन कार्ड हैं तो प्राइमेरी कार्ड की कुल क्रेटिड लिमिट प्राइमेरी और ऐड-ऑन कार्ड के बीच बंटी रहती है.
कितना लगता है चार्ज? ज्यादातर बैंक ऐड-ऑन कार्ड (Add-On Credit Card benefits) फ्री में ऑफर करते हैं. लेकिन, अलग-अलग बैंक के अलग नियम होने पर कुछ चार्ज वसूला जा सकता है. एनुअल फीस वसूली जा सकती है. सीमित संख्या में ऐड ऑन कार्ड के बाद लिए गए कार्ड्स पर चार्ज वसूला जाता है. अलग-अलग कार्ड के हिसाब से चार्ज भी अलग होता है.
कर सकते हैं कैश विड्रॉल ऐड-ऑन कार्ड से क्रेडिट लिमिट जितना कैश (Add-On Credit Card benefits) भी निकाला जा सकता है. ऐड-ऑन कार्ड के सभी लेनदेन का रिकॉर्ड प्राइमेरी कार्ड के अकाउंट में रहेगा. अगर आप सप्लीमेंट्री कार्ड किसी को देते हैं तो उस कार्ड से लेनदेन का पूरा रिकॉर्ड रखा जा सकता है. ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड से भी ओरिजिनल क्रेडिट कार्ड की ही तरह भारत में और विदेश में शॉपिंग की जा सकती है. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शॉपिंग कर सकते हैं. ऐड-ऑन कार्ड पर भी आपको प्राइमेरी कार्ड की तरह रिवॉर्ड या बोनस पॉइंट मिलेंगे.
प्राइमेरी कार्डधारक इन बातों का रखें ध्यान ऐड-ऑन कार्ड्स (What is Add-On Credit Card) के बकाए का भुगतान प्राइमेरी कार्डधारक को करना होता है. इसलिए अगर इन कार्ड के बकाए को चुकाने में देरी होती है तो यह प्राइमेरी कार्डधारक की सिबिल रिपोर्ट में शामिल हो जाता है और क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है. बकाए का भुगतान न होने पर ब्याज पेमेंट या ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल पर जुर्माने का भुगतान भी प्राइमेरी कार्डधारक को ही करना होगा.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।