Personal Finance: कभी बचत की प्लानिंग तो कभी टैक्स का टेंशन… पैसों का मैनेजमेंट हमारी जिंदगी में रोजाना का हिस्सा है. खर्चे छोटे हों या बड़े, लेकिन उनकी प्लानिंग नहीं की तो मुश्किल घेर लेती हैं. पूरा साल ऐसे ही निकल जाता है. और वित्त वर्ष खत्म होने से ठीक पहले टैक्स सेविंग की चिंता सताने लगती है. ऐसे में ही काम आती है वो खबरें जो आपको आपके पैसे को मैनेज (Personal Finance) रखने में मदद करती हैं. ये खबरें आपको अलर्ट करती हैं. आज Money9 पर आपको टैक्स सेविंग, बचत और आपकी जिंदगी से जुड़ी अहम खबरें पढ़ने को मिलेंगी.
Money9 मकसद है आपको फाइनेंशियली सिक्योर बनाना. Financialising India के तहत हम आपको बताते हैं कि कैसे आपका पैसा बढ़ेगा. कैसे बचत होगी, कैसे टैक्स छूट का मिलेगा और आखिरकार आप अपने पैसे से एनजॉय कर पाएंगे. इसके लिए जरूरी है उन खबरों पर फोकस, जो इन सब पैरेमीटर्स को कवर करती हैं. पढ़िए आपके बटुए से जुड़ी आज की टॉप 5 खबरें…
Maruti Price Hike: 1 अप्रैल से महंगी हो जाएंगी पेट्रोल कार, जानिए क्यों बढ़े दाम
Maruti Price Hike: मारुति का कार खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है. कंपनी ने अपनी सभी पेट्रोल गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए हैं. 1 अप्रैल से बढ़े हुए दाम लागू कर दिए जाएंगे. मतलब अगर आपको कार खरीदनी है तो आपके पास सिर्फ 8 दिन बचे हैं. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने पेट्रोल के सभी वेरिएंट के दाम बढ़ाने पर फैसला किया है. इसके पीछे बढ़ती इनपुट कॉस्ट को वजह बताया गया है. दो महीने में यह दूसरी बार है जब कंपनी ने कार के दाम बढ़ाए हैं. इससे पहले जनवरी में भी मारुति ने कार की कीमतों में इजाफा किया था.
ATM ट्रांजैक्शन फेल होने पर आपका बैंक आपसे वसूलता है चार्ज, आपने नोटिस किया क्या?
बैंक में खाता और एटीएम से विड्रॉल आम बात है. देश के ज्यादातर नागरिकों का आज बैंक में खाता है. लेकिन, क्या आपने सभी सर्विसेज के साथ-साथ उनके चार्ज की जानकारी ली है? क्या कभी नोटिस किया है कि कौन से चार्ज आपसे वसूले जाते हैं, क्यों वसूले जाते हैं और कितना? ATM ट्रांजैक्शन (ATM Banking) करते वक्त हम बैलेंस का ध्यान रखना कभी-कभी भूल जाते हैं. अकाउंट में इंसफिशिएंट बैलेंस होता है. ऐसे में बैंक आपसे महीने के अंत में मिनिमम बैलेंस चार्ज तो वसूलता ही है, लेकिन अगर इस दौरान आपने एटीएम से ट्रांजैक्शन किया और ट्रांजैक्शन फेल हो गई तो भी बैंक आपसे चार्ज वसूलता है. यह चार्ज प्रति ट्रांजैक्शन 20-25 रुपए तक हो सकता है. अलग-अलग बैंक इस पर अलग चार्ज वसूलते हैं.
7th Pay Commission: क्या है Pay Matrix, जिससे सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी! कैसे मिलेगा फायदा?
7th pay Commission: सरकारी कर्मचारी लंबे समय से सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) का इंतजार कर रहे हैं. आयोग की सिफारिशें लागू तो हो गई हैं, लेकिन इंतजार है कि बढ़ी हुई सैलरी अकाउंट में कब आएगी. सातवें वेतन आयोग में सैलरी बढ़ने के साथ ही पे मैट्रिक्स (Pay Matrix) की घोषणा भी की गई है, जिसके आधार पर ही कर्मचारियों की सैलरी निर्धारित की जाएगी. यह ग्रेड पे का दूसरा रूप है और इसके आधार पर कर्मचारियों को कई तरह के फायदे दिए जाने की कोशिश की जा रही है.
डूब गया Education Loan, बढ़ा NPA! स्टूडेंट्स या सिस्टम कौन है जिम्मेदार?
भारत में अभी भी इंजीनियर बनना सबसे बड़ा सपना है. इसलिए सबसे ज्यादा एजुकेशन लोन (Education loan) भी इंजीनियरिंग के कोर्स के लिए लिया गया. 5 से 10 लाख रुपए में चार साल का कोर्स पूरा करने के लिए उधार लेना भी मंजूर है. लेकिन, क्या ये उधार वापस हो रहे हैं? अप्रैल से दिसंबर 2020 अंत तक एजुकेशन लोन का बकाया 84,965 करोड़ रुपए था, जिसमें 9.7% कर्ज फंस चुका है यानि इनकी गिनती NPA (Non performing asset) में हो रही है. स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी के आंकड़ों के मुताबिक, एजुकेशन लोन (Education loan) का 9.7% यानि 8,263 करोड़ रुपए वापस नहीं आ सकता है. एजुकेशन लोन (Education loan) नहीं चुकाने में नर्सिंग और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले सबसे ज्यादा हैं.
टैक्स बचाने के चक्कर में कहीं पैसे ‘लॉक’ न हों जाएं! आप भी तो नहीं कर रहे हैं ये गलती
टैक्स बचाने वाले इवेस्टमेंट टैक्स बचाने के साथ निवेश पर रिटर्न भी देते हैं. लेकिन, ध्यान रहे टैक्स बचाने वाले सभी इंवेस्टमेंट मैंडेटरी लॉक-इन (Lock in period) के साथ आते हैं. आप अपने पैसों को एक निर्धारित समय के पहले निकाल नहीं पाएंगे. वैसे कुछ फिक्सड इनकम इंवेस्टमेंट समय से पहले (pre-mature) पैसे निकालने देते हैं लेकिन शर्तों के साथ. इसलिए निवेश करने के पहले लॉक-इन पीरियड (Lock in period) को समझ लें.