Onion price: फिर महंगा हुआ प्याज, सबसे बड़ी मंडी में थोक का भाव 45 रुपए/किलो पहुंचा

व्यापारियों का मानना है कि प्याज के भाव (Onion price) में एकदम उछाल आया है. देखते-देखते थोक भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है.

Onion price, Onion Price today, Onion retail price, Onion price in Delhi, Onion price in Nashik, Onion supply, Onion price in Maharashtra

Onion price: प्याज एक बार फिर महंगा होना शुरू हो गया है. पिछले कुछ हफ्तों में प्याज के भाव में तेज उछाल आया है. देश की सबसे बड़ी प्याज मंडी नासिक मंडी में प्याज का थोक भाव 45 रुपए किलोग्राम के पार निकल गया. नासिक की लासलगांव मींडी में शनिवार को प्याज 4500 रुपए प्रति क्विंटल बिका. बेमौसम हुई बरसात के बाद प्याज के भाव में तेजी आई है. व्यापारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में प्याज के दाम में और उछाल देखने को मिल सकता है. ऐसा हुआ तो रिटेल मार्केट में प्याज के दाम 70-75 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच सकता है.

60 रुपए तक पहुंचा रिटेल भाव
थोक बाजार में आई तेजी का असर रिटेल में भी दिखने लगा है. देश के कई इलाकों में प्याज का फुटकर भाव (Onion price) 60 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है. पीछे से आ रही तेजी के चलते रिटेल के भाव में तेजी है. लेकिन, इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया है. इसके बाद से ही कीमतों मे उछाल देखने को मिला है. वहीं, पिछले दिनों महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में हुई तेज बारिश के चलते भी प्याज के भाव में उछाल आया है.

व्यापारियों का मानना है कि प्याज के भाव (Onion price) में एकदम उछाल आया है. देखते-देखते थोक भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गया है. अभी तक बंगाल, राजस्थान, गुजरात में प्याज की फसल तैयार नहीं हो पाई है, जिसके कारण माना जा रहा है कि कीमत में और तेजी आ सकती है.

लासलगांव मंडी से तय होता है रेट
देश भर में प्याज की कीमतें तय करने में महाराष्ट्र के लासलगांव की महत्वपूर्ण भूमिका है. यह देश की सबसे बड़ी प्याज की मंडी है जो नासिक जिले में है. नासिक में पूरे महाराष्ट्र का 60 फीसदी प्याज उगाया जाता है. और महाराष्ट्र बहुत हद तक पूरे भारत के प्याज की जरूरतें पूरी करता है. जब यहां प्याज का थोक भाव बढ़ता है और यहां से देश भर को प्याज की सप्लाई कम हो जाती है तो प्याज रिटेल में भी महंगा हो जाता है. जब लासलगांव में प्याज की आवक बढ़ जाती है, और यहां प्याज की खरीद सस्ती होती है तो रिटेल मार्केट में प्याज सस्ता हो जाता है. इस मंडी में अब प्याज की नई फसल का आना तेज हो गया है इसलिए प्याज अब सस्ता होने लगा है.

Published - February 20, 2021, 03:04 IST