टल गई ओला के इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की बिक्री, अब ये है नई तारीख, जानें क्या रही वजह

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 की बिक्री को आगामी 15 सितंबर तक रोक दिया है.

Ola to take final payment for electric scooter S1's booked units after test drives from Nov 10

ओला ने टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही कस्टमर्स से पूरा पेमेंट करने को कहा है.

ओला ने टेस्ट ड्राइव लेने के बाद ही कस्टमर्स से पूरा पेमेंट करने को कहा है.

देश में ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) स्कूटर की ब्रिकी का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ओला भी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के लिए पूरी तरह से तैयार है. बीते बुधवार से ओला स्कूटर की बिक्री शुरू होनी थी लेकिन ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 की बिक्री को आगामी 15 सितंबर तक रोक दिया है. इस बात की जानकारी ओला के चेयरमैन और CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर दी है. बुधवार को उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा कि ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में एक हफ्ते की देरी होगी. अब बिक्री 15 सितंबर से शुरू होगी. उन्होंने लिखा कि हमने आज से ओला S1 और S1 प्रो स्कूटर की बिक्री का वादा किया था लेकिन हम ऐसा कर नहीं पाए मैं उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जिन्होंने कई घंटे इंतजार किया.

दो वेरिएंट्स उतारे थे कंपनी ने

ओला ने बीते अगस्त में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट उतारे थे. इसमें S1 की कीमत 99,999 रुपये और S1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये तय की गई है. हालांकि राज्यों के हिसाब से इनती कीमत में थोड़ा सा बदलाव हो सकता है. कंपनी के मुताबिक स्कूटर की बिक्री 8 सितंबर से होनी थी जिसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू की जानी है.

भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर मांगी माफी

भाविश अग्रवाल ने ट्वीट में लिखा कि मुझे पता है कि हमने आपको निराश किया है, मैं आप सभी के माफी मांगता हूं. वेबसाइट क्वालिटी के मामले में हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थी. कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री को पूरी तरह डिजिटल बनाया है. इसमें लोन प्रोसेस भी पूरी तरह डिजिटल है जिसमें किसी पेपरवर्क की जरूरत नहीं है. अब कस्टमर्स को इसके लिए एक सप्ताह और इंतजार करना होगा.

प्री लॉन्च में हुई थी एक लाख बुकिंग

ओला इलेक्ट्रिक ने जुलाई में 499 रुपये में ओला की प्री बुकिंग शुरू की थी. कंपनी को महज 24 घंटे में 1 लाख से अधिक ऑर्डर मिले थे. कंपनी ने 15 अगस्त को अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 को औपचारिक रूप से लॉन्च किया था.

Published - September 9, 2021, 01:07 IST