ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 1 लाख रुपये से कम है कीमत

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर आज लॉन्च हो गया है. जिसका नाम कंपनी ने S1 रखा है.S1 स्कूटर में फास्ट चार्जर होगा जो 18 मिनट में 50% चार्ज करेगा.

ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, 1 लाख रुपये से कम है कीमत

लंबे समय से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola electric scooter) आज 15 अगस्त को लॉन्च हो गया है. जिसका नाम कंपनी ने S1 रखा है. ओला के इस स्कूटर ने लॉन्च होने से पहले ही धूम मचा दी थी. ओला ने मात्र 499 रुपये में इस स्कूटर को बुक कराने का ऑप्शन अपने ग्राहकों को दिया था. स्कूटर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुकिंग शुरू होते ही 24 घंटे के अंदर इसके 1 लाख गाड़ी बुक हो गई थी.

स्मार्टफोन की मदद से चालू होगा स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहली बार आपको ‘कीलेस एक्सपीरियंस मिलेगा’ मतलब ये कि स्कूटर को बिना चाबी के स्मार्टफोन पर एक एप्लीकेशन की मदद से स्टार्ट किया जा सकेगा. कंपनी का दावा है कि स्कूटर को बेस्ट-इन-सेगमेंट बूट स्पेस मिलेगा. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगा ‘रिवर्स मोड़’ फीचर है. इस फीचर में आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 को आसानी से रिवर्स भी कर सकते हैं.

कई कलर में मिलेगा ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर ऑप्शन में मिलेगा. इस S1 स्कूटर में फास्ट चार्जर से होगा जो 18 मिनट में 50% चार्ज करेगा. इस S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को रेगुलर होम सॉकेट से चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगेगा. वहीं यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 180 किमी तक की रेंज दे सकता है.

एक लाख से कम है कीमत

ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये रखी गई है. Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में Ola S1 Pro नामक एक टॉप वेरिएंट भी होगा और इसकी कीमत 1,29,999 रुपये रखी गई है. इसके साथ ही राज्‍यों के हिसाब से कीमत में थोड़ा बदलाव हो सकता है.

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की सब्सिडी के बाद ओला ks1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत दिल्ली में 85,099 रुपये जबकि S1 प्रो की कीमत 110,149 रुपये होगी. गुजरात में एस-1 की कीमत 79,999 रुपये और S1 प्रो की कीमत 1,09999 होगी.

वहीं राजस्थान में ओला के S1 स्कूटर की कीमत 89,968 रुपये होगी जबकि S1 प्रो की कीमत 1,19138 होगी. महाराष्ट्र में ओला के s1 स्कूटर की कीमत 94,999 जबकि S1 प्रो की कीमत 124999 होगी. बाकी राज्यों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 और s1 pro की कीमत 1,29,999 रुपये होगी.

Published - August 15, 2021, 05:51 IST