OLA: तो अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद जल्‍द ही नजर आने वाली है ई कार और बाइक भी

ओला के CEO ने बताया कि अब उनकी कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक और कार के क्षेत्र में एंट्री करने वाली है. आने वाली तिमाहियों में ओला अपनी ईवी रेंज को और बढ़ाएगी

  • Team Money9
  • Updated Date - September 23, 2021, 07:01 IST
ola, ola e-scooter, hero, babaj chtak, ether, electric scooter

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने (Ola Electric Scooter) बिक्री का एक नया रिकार्ड कायम कर दिया है. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में अपनी पारी की शुरुआत करने वाली कंपनी ओला ने दो ई स्कूटर(E Scooter) S1 और S1 Pro की ब्रिक्री शुरू की है. कंपनी ने दो दिन के अंदर 1,100 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है. इसी से उत्साहित होकर ओला अब कुछ और नए एक्सपेरिमेंट करने जा रही है. इस बात की जानकारी ओला इलेक्ट्रिक(Ola Electric) के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया के जरिए दी. उन्‍होंने बताया क‍ि उनकी कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक और कार के क्षेत्र में एंट्री करने वाली है.

कंपनी के CEO ने बताई प्लानिंग

गुरुवार को किए ट्वीट में भाविश ने लिखा कि हम एक अरब लोगों की मोबिलिटी को कैसे बदल सकते हैं. इसे बदलने के लिए हमें एनर्जी के सोर्स बदलने होंगे, गाड़ियों की सेल और डिस्ट्रिब्यूशन को बदलना होगा या वाकई में हमें सबकुछ बदलने की जरूरत है. इसी के साथ उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट की लिंक शेयर करते हुए मोबिलिटी पर कंपनी की प्लानिंग के बारे में भी बताया.

आने वाली तिमाहियों में ओला बढ़ाएगी अपनी ईवी रेंज को

ब्लॉग पोस्ट में कंपनी के CEO ने बताया कि हमारी शुरुआत अच्छी है लेकिन अब उनकी कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक और कार के क्षेत्र में एंट्री करने वाली है. भाविश ने बताया कि हम अपनी फ्यूचर फैक्ट्री के साथ बढ़ चुके हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर फैक्ट्री है. आने वाली तिमाहियों में हम और ज्यादा स्कूटर, बाइक और कारों के साथ अपनी ईवी रेंज को और बढ़ाएगें.

ब्लॉग पोस्ट में, उन्होंने लिखा कि भारत में भारत में सिर्फ 2% लोगों के पास फोर व्हीलर और केवल 12% के पास टू व्हीलर है. हम सभी 1.3 बिलियन लोगों के लिए ओला द्वारा डिजाइन किए गए ईवी उनकी जरूरतों के हिसाब से लाएंगे. हमारे ईवी स्मार्ट और AI मशीन से कनेक्टैड हैं. जो आज के मैकेनिकल व्हीकल्स से जल्द ही आगे निकल जाएंगे. इस ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने अपने सभी ईवी को सस्ता और सबसे अच्छा बताया है.

Published - September 23, 2021, 07:01 IST