ओला ई-स्कूटर फैक्ट्री का फेज 1 पूरा होने के करीब, 10 हजार नौकरियां होंगी पैदा

OLA: कंपनी ने पिछले साल तमिलनाडु में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 2,400 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था

OLA, E SCOOTER, OLA IPO, ESOP

कर्मचारियों को अपने IPO के लिए अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का स्टॉक दे रही है

कर्मचारियों को अपने IPO के लिए अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का स्टॉक दे रही है

OLA: ओला (OLA) की इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री का पहला चरण पूरा होने वाला है. प्‍लांट की शुरुआत में 2 मिलियन यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता होगी. एक बार पूरा हो जाने पर प्‍लांट लगभग 10,000 नौकरियां पैदा करेगा.

ये किया ट्वीट

ओला समूह के सीईओ भाविश अग्रवाल ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि ओला (OLA) की इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री का पहला चरण पूरा होने वाला है और कंपनी को जल्द ही वाहनों को शुरू करने की उम्मीद है.

कंपनी ने पिछले साल तमिलनाडु में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर फैक्ट्री स्थापित करने के लिए 2,400 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था.

अग्रवाल ने ट्वीट किया “केवल चार महीनों में, यह स्थान एक एकड़ खाली चट्टानी भूमि से दुनिया के सबसे बड़े 2W कारखाने में बदल गया है; ओला फ्यूचर फैक्ट्री फेज 1 पूरा होने के करीब है. स्कूटर जल्द आ रहे हैं! टीम @OlaElectric द्वारा शानदार काम, ”

2 मिलियन यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता होगी

एक बार पूरा हो जाने पर प्‍लांट लगभग 10,000 नौकरियां पैदा करेगा और दुनिया की सबसे बड़ी स्कूटर मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सुविधा होने की उम्मीद है.

प्‍लांट की शुरुआत में 2 मिलियन यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता होगी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपने ई-स्कूटर की कीमत और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है.

ओला ने कहा है कि वह 400 शहरों में एक लाख चार्जिंग पॉइंट को शामिल करने के लिए ‘हाइपरचार्जर नेटवर्क’ स्थापित करने पर काम कर रही है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वाहन ले जाने पर विचार

अग्रवाल ने पहले कहा था कि इस साल जुलाई में भारत में ई-स्कूटर लॉन्च होने की संभावना है, और ओला इलेक्ट्रिक इस वित्तीय वर्ष में फ्रांस, इटली और जर्मनी जैसे देशों सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वाहन ले जाने पर विचार करेगी.

इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग गतिशीलता को अधिक टिकाऊ, सुलभ और कनेक्टेड भविष्य में ले जाने के ओला के वैश्विक दृष्टिकोण के अनुरूप है.

Published - June 26, 2021, 06:46 IST