लॉन्च से पहले ही ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया धमाल, 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा प्री बुकिंग

OLA: 18 मिनट में ही इस स्कूटर की बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है जिसके जरिए 75 किलोमीटर तक इसे दौड़ाया जा सकता है.

OLA, E SCOOTER, OLA IPO, ESOP

कर्मचारियों को अपने IPO के लिए अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का स्टॉक दे रही है

कर्मचारियों को अपने IPO के लिए अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का स्टॉक दे रही है

OLA: लॉन्च से पहले ही ओला (OLA) के इलेक्ट्रिक स्कूटर ने धमाल मचाया हुआ है. महज 24 घंटे में ही इस स्कूटर की एक लाख से ज्यादा प्री बुकिंग हो चुकी हैं.

कंपनी ने अभी अपने ई-स्कूटर की कीमत भी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन 15 जुलाई से ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने के बाद मार्केट में डिमांड काफी तेजी से बढ़ती दिखाई दे रही है. महज 499 रुपये में ऑनलाइन बुकिंग पर उपलब्ध यह ई स्कूटर सबसे ज्यादा प्री-बुक वाला स्कूटर बन चुका है.

18 मिनट में ही बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज

महज 499 रुपये में ऑनलाइन बुकिंग पर उपलब्ध यह ई स्कूटर सबसे ज्यादा प्री-बुक वाला स्कूटर बन चुका है.

ओला इलेक्ट्रिक वेबसाइट के अनुसार, 18 मिनट में ही इस स्कूटर की बैटरी 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है जिसके जरिए 75 किलोमीटर तक इसे दौड़ाया जा सकता है.

देश के सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक इस ओला स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर करीब 150 किलोमीटर तक चलाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि पहले ई-स्कूटर को देशभर के ग्राहकों से उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया मिल रही है. इससे पता चलता है कि आज ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों को पसंद कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारत का ईवी स्कूटर की विस्फोटक शुरुआत हुई है. उन्होंने एक लाख से भी ज्यादा प्री बुकिंग करने वाले कस्टमर्स का आभार व्यक्त किया. वहीं, जिन्होंने बुकिंग नहीं की है उनसे तत्काल ऐसा करने की अपील भी की.

महीने के अंत तक स्कूटर की लॉन्चिंग होने का अनुमान

दरअसल, इस महीने के अंत तक स्कूटर की लॉन्चिंग होने का अनुमान जताया जा रहा है. कंपनी की वेबसाइट का यहां तक दावा है कि इस स्कूटर के बिजनेस में वर्ल्ड लेवल पर भी काफी तेजी रहेगी.

इसमें दो हेलमेट के अलावा भी खूब स्पेस होगा. बगैर चाबी वाला यह नया स्कूटर मोबाइल एप के जरिए लॉक-अनलॉक होगा.

Published - July 17, 2021, 06:17 IST