Ola Electric Scooter: बिक्री ने रचा इतिहास, कंपनी ने 2 दिन में बेचे 1100 करोड़ रुपये के स्कूटर

Ola Electric Scooter: ओला ने पहले 24 घंटों में 600 करोड़ रुपये की बिक्री की थी. कंपनी ने अभी खरीद को रोक दिया है, 1 नवंबर को बिक्री फिर शुरू होगी.

ola, ola e-scooter, hero, babaj chtak, ether, electric scooter

देशभर में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) को शानदार रिस्पांस मिला है. यही कारण है कि दो दिन के अंदर ओला एस1 की बिक्री 1,100 करोड़ रुपये को पार कर गई है. इस बात की जानकारी कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर दी है. ओला ने बीती 15 सितंबर को ही ई स्कूटर की बिक्री शुरू की थी. हालांकि यह बिक्री एक सप्ताह पहले शुरू की जानी थी लेकिन कंपनी की वेबसाइट में टेक्निकल दिक्कत के चलते इस एक सप्ताह के लिए टाला था. अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने अभी खरीद प्रक्रिया को रोक दिया है, लेकिन दिवाली के समय पर एक नवंबर को बिक्री फिर शुरू होगी.

कंपनी के CEO ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ग्राहकों ने ई-स्कूटर के लिए जो उत्साह दिखाया, वह पूरे समय बना रहा. कुल दो दिनों में हमने बिक्री के लिहाज से 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. यह न केवल मोटर व्हीकल इंडस्ट्री के लिए अभूतपूर्व है, बल्कि भारतीय ई-कॉमर्स के इतिहास में सिंगल प्रोडक्शन के लिए एक दिन में (मूल्य के हिसाब से) सबसे ज्यादा सेलिंग भी है. हम वास्तव में एक डिजिटल भारत में रह रहे हैं.

पहले 24 घंटे में 600 करोड़ रुपये की बिक्री

भाविश ने गुरुवार कहा कि ओला ने पहले 24 घंटों में 600 करोड़ रुपये की बिक्री की थी. इस दौरान उन्होंने यह दावा भी किया था कि कि यह आंकड़ा पूरे पूरी टू व्हीलर इंडस्ट्री में एक दिन की सेलिंग में सबसे ज्यादा है.

1 नवंबर को फिर शुरू होगी ई स्कूटर की बिक्री

ओला दिवाली पर 1 नवंबर को फिर से स्कूटर की बिक्री को शुरू करेगी. कस्टमर्स ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर जाकर मात्र 499 रुपये में अपने स्कूटर को बुक कर सकते हैं. वहीं जिन लोगों ने ई स्कूटर की बुकिंग कर रखी थी लेकिन वो स्कूटर किसी कारण से खरीद नहीं पाए हैं वह भी एक नवंबर को अपना स्कूटर खरीद सकेंगे.

ओला ई-स्कूटर S1 की कीमत 99,000 रुपये से शुरू होती है. वहीं, ओला ई-स्कूटर S1 pro प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये से शुरू होती है. राज्यों में ई व्हीकल पर मिलने वाली सब्सिडी के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अलग-अलग हो सकती है. कंपनी की ओर से 15 सितंबर को ओला ऐप के जरिए की ई स्कूटर की बुकिंग की गई थी. इसमें उन ग्राहकों को प्राभमिकता दी गई थी जिन्होंने पहले से स्कूटर की बुकिंग की थी.कंपनी ने कहा कि अक्टूबर में डिलीवरी के साथ ग्राहकों को 20,000 रुपये  की एडवांस पेमेंट करना होगी.

Published - September 17, 2021, 04:11 IST