Ola Electric Scooter Delivery: कैब एग्रीगेटर Ola के इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola S1 electric scooter) की बिक्री आज यानी 8 सितंबर से शुरू हो रही है. S1 स्कूटर की बिक्री शुरू करने के लिए चुना गया दिन विश्व EV दिवस की पूर्व संध्या के साथ मेल खाता है. स्कूटर की डिलीवरी अक्टूबर 2021 से शुरू होगी. इसी महीने से कंपनी टेस्ट राइड भी देगी. टेस्ट राइड के बाद ऑर्डर रद्द करने का विकल्प उपलब्ध है. स्कूटर खरीदने के लिए आपको डिजिटल प्रोसेस से गुजरना होगा और आपको घर पर ही स्कूटर की डिलीवरी मिल जाएगी.
Ola इलेक्ट्रिक ने जुलाई में 499 रुपये की रिफंडेबल राशि के साथ प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू किया था और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. बाद के हफ्तों में, Ola इलेक्ट्रिक ने लगभग 1,000 शहरों से ऑर्डर मिलने की पुष्टि की थी.
Ola Electric S1 और S1 Pro स्कूटर्स को बाजार में 15 अगस्त को एक लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के बाद ऑर्डर में बढ़ोतरी हुई है. अब, जो ग्राहक खरीदारी को पूरा करना चाहते हैं वे बुधवार से ऐसा कर सकते हैं.
कोई भी ग्राहक जो खरीदारी की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करना चाहता है, वह बुधवार से ऐसा कर सकते हैं. इन ग्राहकों को ‘पहले रिजर्व कराओ, पहले पाओ’ के आधार पर डिलीवरी मिलेगी. Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री शुरू होने के साथ जिन ग्राहकों ने पहले बुकिंग की है उन्हें खरीदने का पहले मौका दिया जाएगा और इस तरह ही बैच अनुसार ग्राहकों को खरीदने का मौका दिया जाएगा.
Ola की स्कूटर खरीदने के लिए आपको ना तो शोरूम जाना होगा, ना ही और कही दौड़ भाग करनी होगी, क्योंकि खरीदी प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल रखा गया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ola या फिर Ola Electric ऐप के माध्यम से खरीदा जा सकता है. वर्तमान में Ola ऐप सभी जगह पर उपलब्ध है लेकिन Ola Electric ऐप को 8 सितंबर को iOS व एंड्राइड स्टोर में उपलब्ध कराया जाएगा. इस तरह से इसकी खरीदी प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल रखा गया है.
Ola इलेक्ट्रिक के पास फिलहाल कोई डीलर नेटवर्क नहीं है और वह अपने S1 और S1 Pro प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए डायरेक्ट-टू-होम मॉडल को अपना रही है. Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बैच में की जायेगी, ग्राहक को स्कूटर की डिलीवरी सीधे घर पर की जायेगी. डिलीवरी के कुछ दिन पहले आपको पूरा पेमेंट करना होगा, नहीं तो स्कूटर किसी को दी जायेगी. ऐसे में आप बाद में पेमेंट करते है तो आपको एक नई डिलीवरी डेट प्रदान की जायेगी और उस दिन आपकी डिलीवरी होगी.
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए विभिन्न राज्यों में दी जाने वाली विभिन्न सब्सिडी के आधार पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भी अलग-अलग हैं. Ola S1 स्कूटर दिल्ली में 85,099 रूपये (एक्स-शॉरूम) में मिलेगी, वहीं गुजरात में सबसे किफायती भाव 79,999 रूपये में, महाराष्ट्र में 94,999 रूपये में, राजस्थान में 89,968 रूपये में और दूसरे राज्यों में 99,999 रूपये में मिलेगी.
यदि आपको फाइनेंस की आवश्यकता नहीं है, तो आपको Ola S1 के लिए सिर्फ 20,000 रुपये का अग्रिम भुगतान करना होगा, और बाकी जब कंपनी आपके स्कूटर का चालान बनाएगी तब चुकाने होगे, ऐसा कंपनी ने एक बयान में कहा हैं.
Ola इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा है कि, “S1 स्कूटर के लिए EMI 2,999 रुपये प्रति माह से शुरू होगी. यदि आपको ऋण की आवश्यकता है, तो OFS (Ola फाइनेंशियल सर्विसेज) ने IDFC फर्स्ट बैंक, HDFC और टाटा कैपिटल सहित प्रमुख बैंकों के साथ करार किया है.” HDFC बैंक Ola और Ola इलेक्ट्रिक ऐप पर पात्र ग्राहकों को मिनटों में पूर्व-अनुमोदित ऋण प्रदान करेगा. टाटा कैपिटल और IDFC फर्स्ट बैंक डिजिटल KYC की प्रक्रिया करेंगे और योग्य ग्राहकों को तत्काल ऋण अनुमोदन प्रदान करेंगे.
वाहन बीमा के लिए, खरीदार Ola और Ola इलेक्ट्रिक ऐप्स के जरिए बीमा कर सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए ICICI लोम्बार्ड से साझेदारी की हैं. Ola इलेक्ट्रिक ने कहा है कि पंजीकरण के लिए ‘1 साल का Own Damage और 5 साल का Third Party’ का मूल बीमा अनिवार्य है. खरीदार व्यक्तिगत दुर्घटना कवर, शून्य मूल्यह्रास (Zero Depreciation) और सड़क के किनारे सहायता (Roadside Assistance) जैसे अन्य ऐड-ऑन भी चुन सकते हैं.