1500 से ज्यादा मेडिकल ऑफिसर की भर्ती करेगी ओडिशा सरकार, जानें डिटेल

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है.

recruitment, medical staff, nurses, doctors, odisha

image: Unsplash, 1500 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए ओडिशा सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

image: Unsplash, 1500 मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए ओडिशा सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

Recruitment News: मेडिकल फील्ड में नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों को ओडिशा सरकार एक सुनहरा मौका दे रही है. ओडिशा लोक सेवा आयोग (Odisha Public Service Commission या OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer) के पदों पर बैकलॉग भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

आयोग ने 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत भरे जाने वाले 1,500 से अधिक पद अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओपीएससी भर्ती 2021 के लिए 07 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आयोग (OPSC) की आधिकारिक वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाना होगा.

महत्वपूर्ण तारीख

रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि: 7 अगस्त, 2021

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 21 अगस्त, 2021

पदों की जानकारी

नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य में मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer)असिस्टेंट सर्जन के कुल 1586 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इनमें अनुसूचित जाति (SC) केटेगरी के लिए 585 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 1001 पद रिजर्व रखे गए हैं.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास MCI द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी मेडिकल कॉलेज या मेडिकल इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, ओडिशा मेडिकल रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत वेलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

आयु सीमा

ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन (OPSC) द्वारा निकाली गई मेडिकल ऑफिसर (Medical Officer)भर्ती 2021 के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2021 को कम से कम 21 साल और अधिक से अधिक 37 साल के बीच होना चाहिए.

सिलेक्शन प्रोसेस

मेडिकल ऑफिसर का चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा. परीक्षा एमबीबीएस के लिए MCI सिलेबस के अनुसार आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा कटक या भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ओपीएससी (OPSC) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Published - August 4, 2021, 04:09 IST