NZ VS BAN: न्‍यूजीलैंड ने बांग्‍लादेश को पांच विकेट से हराकर जीता मुकाबला

NZ VS BAN: न्यूजीलैंड ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश को हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी.

domestic cricketers, BCCI, cricket control board, match fees, women cricket, cricket match, under 19, domestic players, Ranji Trophy, women’s T20, Covid-19, Jay shah, salary structure,

जय शाह के मुताबिक घरेलू क्रिकेटरों के लिए मैच फीस में वृद्धि एक स्वागत योग्य कदम है और इससे यह सुनिश्चित होगा कि पेशेवर क्रिकेटर पूरी तरह से क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और उन्हें उचित इनाम दिया जा सकता है

जय शाह के मुताबिक घरेलू क्रिकेटरों के लिए मैच फीस में वृद्धि एक स्वागत योग्य कदम है और इससे यह सुनिश्चित होगा कि पेशेवर क्रिकेटर पूरी तरह से क्रिकेट खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और उन्हें उचित इनाम दिया जा सकता है

NZ VS BAN: कप्तान टॉम लैथम के करियर के पांचवें शतक और डेवोन कॉनवे के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (NZ VS BAN) में मंगलवार को यहां बांग्लादेश को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी. न्यूजीलैंड ने 272 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिये थे. इसके बाद लैथम और कॉनवे ने जिम्मेदारी संभाली और चौथे विकेट के लिये 113 रन की साझेदारी की जिससे न्यूजीलैंड 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 275 रन बनाकर विश्व कप सुपर लीग के अंतर्गत खेले जा रहे इस मैच में 10 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रहा.

मैच में लैथम ने नाबाद 110 रन बनाये. उन्होंने इसके लिये 108 गेंदें खेली तथा 10 चौके लगाये. कॉनवे ने 93 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 72 रन बनाये. लैथम ने बाद में जेम्स नीशाम (30) के साथ पांचवें विकेट के लिये 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभायी.

इससे पहले बांग्लादेश ने छह विकेट पर 271 रन बनाये थे। उसकी तरफ कप्तान तमीम इकबाल और मोहम्मद मिथुन ने अर्धशतक जमाये.

तमीम ने ‘कॉट एंड बोल्ड’ के फैसले में जीवनदान पाने के बाद वनडे में अपना 50वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 108 गेंदों पर 78 रन बनाये जिसमें 11 चौके शामिल हैं. मिथुन ने 57 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे में छठा अर्धशतक है.

इन दोनों के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 34 और सौम्या सरकार ने 32 रन का योगदान दिया जिससे बांग्लादेश पहले मैच की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहा. पहले मैच में उसकी टीम 131 रन ही बन पायी थी और आठ विकेट से हार गयी थी.

न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सैंटनर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 51 रन देकर दो विकेट लिये.

तमीम जब 34 रन पर खेल रहे थे तो 15वें ओवर में उन्होंने तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को वापस कैच थमा दिया था. जेमीसन कैच लेने के प्रयास में गिर गये और उनका हाथ नीचे जमीन से लग गया.

मैदानी अंपायर ने तमीम को आउट दे दिया लेकिन बल्लेबाज ने रेफरल लिया और तीसरे अंपायर ने कई कोण से जांच करने के बाद फैसला दिया कि जेमीसन का गेंद पर पूरा नियंत्रण नहीं था.

Published - March 23, 2021, 02:44 IST