डोमेस्टिक फ्लाइट में यात्रियों की संख्या बढ़ी, पायलटों की छुट्टियां रद्द

कोरोना की वजह से पिछले साल 25 मार्च से दो माह के लिए घरेलू उड़ान (Domestic Flights) सेवाएं बंद थीं. 25 मई, 2020 को उड़ान सेवाएं फिर शुरू हुईं.

Dubai Airport, iris scan, passport identity

PTI

PTI

घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया ने सोमवार को अपने पायलटों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं.

कोरोना वायरस महामारी की वजह से पिछले साल 25 मार्च से दो माह के लिए घरेलू उड़ान (Domestic Flights) सेवाएं बंद थीं. 25 मई, 2020 को उड़ान सेवाएं फिर शुरू हुईं.

एयर इंडिया की आंतरिक सूचना के अनुसार कॉकपिट क्रू के सभी सदस्यों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती हैं.

इसमें कहा गया है कि मामला-दर-मामला आधार पर बेहद जरूरी होने पर छुट्टी दी जा सकती है. हालांकि, इसमें छुट्टियां रद्द करने के लिए कोई विशेष वजह नहीं बताई गई है.

इस बारे में एयर इंडिया के प्रवक्ता को भेजे गए सवाल का जवाब नहीं मिला.

पिछले महीने नागर विमानन मंत्रालय ने कहा था कि भारतीय एयरलाइंस को जिन घरेलू उड़ानों (Domestic Flights) की अनुमति दी गई है उनमें वे 31 मार्च या गर्मियों की समयसारिणी शुरू होने तक कोविड-19 पूर्व के स्तर के 80 प्रतिशत के बराबर ही बुकिंग कर सकेंगी. मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा कि 28 फरवरी को 3,13,668 यात्रियों ने घरेलू उड़ानों से यात्रा की. 25 मई, 2020 को उड़ानें फिर शुरू होने के बाद यह सबसे ऊंचा स्तर है.

22 फरवरी से लागू हुई नई गाइडलाइन
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने भारत में कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपडेटेड गाइलाइंस की घोषणा की. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, ये दिशानिर्देश 2 अगस्त 2020 से इस विषय पर जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों को आगे बढ़ाएंगे.

ये नई गाइडलाइन 22 फरवरी 2021 से लागू की गई हैं. कोविड-19 (COVID-19) के जोखिम को कम करने के लिए भारत में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एसओपी को अपडेट किया गया है.
बयान में आगे कहा कि यूनाइटेड किंगडम, यूरोप और मध्य पूर्व से आने वाली उड़ानों के माध्यम से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए सुनिश्चित करना चाहिए कि वे नई गाइडलाइंस का पालन करें.

ट्रैवल से पहले भरना होगा फॉर्म
नई गाइडलाइंस के मुताबिक, यात्रा से पहले ऑनलाइन सुविधा पोर्टल (www.newdelhiairport.in) पर सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरकर अपलोड करना होगा. कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अपलोड करना अनिवार्य होगा. यह टेस्ट यात्रा करने से 72 घंटे पहले तक की ही होनी चाहिए.
बता दें कि कोरोना के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया था. लेकिन एयर बबल समझौते के तहत कई देशों से उड़ानों का हो रहा है।

Published - March 2, 2021, 09:56 IST