आपका पोर्टफोलियो रोशन करेंगे बिजली व बैटरी कंपनी के ये शेयर

एक्सपर्ट के अनुसार NTPC, IndiGo और Exide Industries में निवेश करके मुनाफ़ा कमाने का है मौका

आपका पोर्टफोलियो रोशन करेंगे बिजली व बैटरी कंपनी के ये शेयर

घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान में बंद हुआ. निफ्टी में शुक्रवार को 100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 18700 के लेवल के नीचे पहुंच गया. वहीं सेंसेक्स क़रीब 260 अंकों की गिरावट के साथ 62,979 अंकों के लेवल पर बंद हुआ. आज सबसे ज्यादा गिरावट कमोडिटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, यूटिलिटी और आईटी शेयरों में नज़र आई. इस वजह से निवेशकों की एक दिन में करीब 2.8 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति कम हो गई. इस माहौल में डेरिवेटिव्स रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अक्षय पी. भागवत के अनुसार NTPC, IndiGo और Exide Industries में निवेश करके मुनाफ़ा कमाने के मौके बन रहे हैं.

NTPC में एक्सपर्ट बुलिश
NTPC भारत की सबसे बड़ी बिजली बनाने वाली कंपनी है. इस कंपनी ने निवेशकों को बीते महीनों में अच्छा मुनाफ़ा हुआ है. अगर पिछले एक महीने, 6 महीने और एक साल में मिले रिटर्न की बात करें तो ये क्रमश: क़रीब 8 फ़ीसदी, 15 फ़ीसदी और 37 फ़ीसदी रहा है. अभी भी इस शेयर में मुनाफ़े के मौके हैं. अभी इसका मौजूदा भाव 187.20 रुपए हैं. इसमें 225 रुपए का लक्ष्य रखकर 170 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीद की जा सकती है.

उड़ेगा Indigo का शेयर
गो फर्स्ट के वित्तीय संकट के बीच भारतीय एयरलाइन कंपनी इंडिगो के शेयरों में अच्छी देखी जा रही है. इसी के साथ कंपनी कई नई विदेशी जगहों पर भी परिचालन शुरू करने वाली है. ऐसे में कंपनी को मुनाफ़ा हो सकता है और इसका असर शेयरों पर भी दिखेगा. एक्सपर्ट के मुताबिक 2750-2900 रुपए के लक्ष्य के साथ खरीदारी का जा सकती है. इसके लिए 2380 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. अभी इंडिगो का शेयर 2477 रुपए पर है.

Exide Indus में है दम
एक्साइड एक स्वदेशी बैटरी बनाने वाली मिडकैप कंपनी है. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को एक महीने में 8.44 फ़ीसदी, 6 महीने में 15.04 फ़ीसदी और एक साल में 66.21 फ़ीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. इन दिनों जिस तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाज़ार बढ़ रहा है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है. ऐसे में 290 रुपए के लक्ष्य के साथ 200 पर स्टॉपलॉस लगाकर इस कंपनी के शेयर खरीदे जा सकते हैं. अभी शेयर का मौजूदा भाव 232 रुपए पर है.

Published - June 23, 2023, 05:30 IST