अब आपको मिलेगा सैटेलाइट इंटरनेट, Jio और Oneweb को मिला लाइसेंस

जियो और भारती एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाले वन वेब को GMPCS लाइसेंस पहले ही मिल चुका था.

अब आपको मिलेगा सैटेलाइट इंटरनेट, Jio और Oneweb को मिला लाइसेंस

भारत में जल्‍द ही अंतरिक्ष से सुपरफास्‍ट इंटरनेट की सुविधा शुरू होने वाली है. सरकार ने जियो सैटलाइट कम्युनिकेशन और एयरटेल के वनवेब को भारत में सैटलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की मंजूरी दे दी है. दोनों कंपनियों को पैन इंडिया इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर आईएसपी लाइसेंस मिल गया है. दरअसल, जो भी कंपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करना चाहती है उसे सबसे पहले जीएमपीसीएस लाइसेंस हासिल करना पड़ता है.

गौरतलब है कि आईएसपी लाइसेंस जीएमपीसीएस यानी ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन सेटेलाइट से अलग है. जियो और भारती एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाले वन वेब को GMPCS लाइसेंस पहले ही मिल चुका था. अब दोनों कंपनियां जल्दी ही भारत में सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस की शुरूआत कर सकती हैं. हालांकि अभी सर्विस शुरू करने से पहले दोनों कंपनियों को सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन की जरूरत होगी.

DOT ने बुधवार को वनवेब को ISP A (राष्ट्रीय क्षेत्र) के साथ-साथ VSAT (वेरी स्मॉल एपर्चर टर्मिनल) लाइसेंस दिया. अधिकारियों ने बताया कि Jio सैटेलाइट को पिछले महीने ISP लाइसेंस मिला चुका है. पिछले महीने, इंडियन मोबाइल कांग्रेस के सातवें एडिशन में 27 अक्टूबर को Jio ने भारत की पहली सैटेलाइट-आधारित गीगाबिट इंटरनेट सेवा JioSpaceFiber को पेश किया है. इसका उपयोग देश के दुर्गम क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने के लिए किया जा सकता है. कंपनी ने JioSpaceFiber को दूरस्थ स्थानों, गुजरात में गिर, छत्तीसगढ़ में कोरबा, ओडिशा में नबरंगपुर और असम में जोरहाट में जोड़ा है. यानी इन जगहों पर ग्राहकों को ये सर्विस मिल सकती है.

कब से मिलने लगेगा कनेक्शन?

यह सुविधा लोगों को कबसे मिलेगी, यह अभी स्‍पष्ट नहीं है. दोनों कंपनियों ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि कब से लोगों को सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट कनेक्शन मिलने लगेगा.

Published - November 10, 2023, 02:44 IST