अब एमेजॉन पे से कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो कार्ड को रीचार्ज

कस्टमर्स एमेजॉन पे के जरिए अपने दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को 100 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक से रीचार्ज कर सकते हैं.

delhi metro, delhi metro smart card, amazon pay, metro smart card, card recharge

PTI

PTI

एमेजॉन पे ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है. इस पार्टनरशिप के तहत कस्टमर्स अब घर बैठे ही अपने दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रीचार्ज कर पाएंगे. कस्टमर्स एमेजॉन पे के इस्तेमाल से अपने मेट्रो कार्ड को रीचार्ज कर सकते हैं.

एमेजॉन पे ने कहा है कि कस्टमर्स अपने दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड्स को अपने एमेजॉन शॉपिंग एप या वेबसाइट पर जाकर रीचार्ज कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें एमेजॉन एप के एमेजॉन पे पर क्लिक करना होगा. इसके बाद कस्टमर्स को एमेजॉन पे के तहत मेट्रो रीचार्ज ऑप्शन पर जाना होगा और वहां कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

कस्टमर्स को अपने मेट्रो कार्ड नंबर को इसमें डालना होगा और इसके बाद वे इसे रीचार्ज कर पाएंगे. कस्टमर्स एमेजॉन पे के जरिए अपने दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को 100 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक रीचार्ज कर सकते हैं.

एमेजॉन ने कहा है कि पेमेंट सफलतापूर्वक होने के बाद यूजर्स को इस कार्ड को दिल्ली मेट्रो के किसी भी स्टेशन पर लगी हुई ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन पर लगाना होगा और टॉप अप को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद उन्हें रीचार्ज की गई रकम को अपने कार्ड में जोड़ना पड़ेगा. ये एक आसान प्रक्रिया है.

एमेजॉन पे के सीईओ महेंद्र नेरुरकर ने कहा, “अपने कस्टमर्स के साथ हमारी प्रतिबद्धता के तौर पर हम हर जगह पर डिजिटल पेमेंट्स को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आवाजाही हमारी रोजाना जिंदगी का एक अहम हिस्सा है और दिल्ली मेट्रो दिल्ली-एनसीआर के लाखों लोगों की लाइफलाइन है. कॉन्टैक्टलेस तरीके से दिल्ली मेट्रो कार्ड को रीचार्ज करने की क्षमता ग्राहकों को देने के जरिए हमारा मकसद उनकी जिंदगी को और ज्यादा आसान, सुरक्षित, कैशलेस और सिक्योर बनाना है.”

हाल में ही एमेजॉन ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ भी करार किया है और इसके तहत एमेजॉन के ग्राहक एमेजॉन पे के इस्तेमाल से HP के गैस की बुकिंग कर सकते हैं.

Published - March 31, 2021, 06:51 IST