अब 18 साल से कम आयु वालों को भी मिलेगी वैक्सीन, फाइनल एप्रुवल आना बाकी

देश भर में 25 हजार से अधिक लोगों पर परीक्षण के बाद दो सप्ताह पहले कंपनी ने इमरजेंसी एप्रुवल के लिए एप्लाई किया था.

vaccine offers, NDMC, gujarat vaccine offers, vaccination, vaccine hesitancy

कोरोना (Corona) से बचने के लिए देश में जल्द ही बच्चे और टीनएजर्स भी वैक्सीन की दो खुराक ले सकेंगे. सरकार 18 साल से कम आयु वालों को वैक्सीन देने की तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि अभी सरकार की एक्सपर्ट्स कमेटी से ZyCoV-D को फाइनल एप्रुवल मिलना बाकी है. शुक्रवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में जानकारी देते हुए बताया कि 18 साल से कम आयु वालों के लिए ZyCoV-D वैक्सीन तैयार हो चुकी है. इसके सभी परीक्षण पूरे हो चुके हैं और उनके परिणाम काफी संतोषजनक मिले हैं. अभी इस वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति मिलने की प्रक्रिया चल रही है जिसके लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के अधीन एसईसी कमेटी की सिफारिश आना बाकी है.

जायडस कैडिला फॉर्मा कंपनी ने डीएनए बेस्ड तकनीक पर दुनिया की पहली ऐसी वैक्सीन बनाई है जो डीएनए के जरिए एंटीबॉडी का लेवल बढ़ाती है. एक व्यक्ति को इस वैक्सीन की तीन खुराक लेना जरूरी है. देश भर में 25 हजार से अधिक लोगों पर परीक्षण के बाद दो सप्ताह पहले कंपनी ने इमरजेंसी एप्रुवल के लिए एप्लाई किया था.

कंपनी के अनुसार वैक्सीन परीक्षण के दौरान 12 से 18 साल आयु वालों को भी शामिल किया गया था. यह पहली ऐसी वैक्सीन है जिसका परीक्षण 18 वर्ष से कम आयु वालों पर हो चुका है. अभी तक सरकार ने कोविशील्ड, कोवाक्सिन, स्पूत‌निक और मॉडर्ना की वैक्सीन को इमरजेंसी एप्रुवल दिया है. इनमें से मॉडर्ना की एक भी डोज भारत में नहीं आई है.

जबकि स्पूतनिक वी काफी लिमिटेड स्टॉक में प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध है. ज्यादातर लोग कोवाक्सिन या फिर कोविशील्ड लगवा पा रहे हैं. यह सभी वैक्सीन 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को दी जा रही हैं. हाल ही में गर्भवती और ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली माताओं को अनुमति दी गई है. बच्चों को लेकर बात करें तो अभी तक देश में इन्हें वैक्सीन नहीं दी जा रही है.

कोवाक्सिन का परीक्षण अभी 18 साल से कम आयु वालों में चल रहा है. यह परीक्षण पूरा होने के बाद 18 साल से कम आयु वालों के लिए दो कोवाक्सिन और डीएनए बेस्ड वैक्सीन उपलब्ध होगी.

Published - July 16, 2021, 03:11 IST