ट्रेन में अब नहीं होगी खाने की चिंता, ‘फूड ऑन ट्रैक’ से मिलेगी ये सुविधा

IRCTC ने ‘फूड ऑन ट्रैक’ सर्विस की शुरुआत की है. इस एप बेस्ड सर्विस का उपयोग कर आप ट्रेन के सफर में कहीं भी अपनी पसंद का खाना मंगा सकते हैं.

irctc, indian railway, food on track

पिछले साल कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के बाद, मार्च में रेलवे सेवाएं बंद हो गईं थी

पिछले साल कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के बाद, मार्च में रेलवे सेवाएं बंद हो गईं थी

आप कहीं घूमने जाने का प्लान करते समय किसी चीज के बारे में सबसे ज्यादा सोचते हैं तो वह है ट्रांसपोर्ट. ऐसे में आपको ट्रेन से कहीं लंबे सफर पर जाना होता है तो सबसे बड़ी चिंता रास्ते में खाने की रहती है. चूंकि कई लोगों को रेलवे का खाना पसंद नहीं होता है, वहीं खाने को लेकर मिल रही शिकायतों को दूर करने के लिए IRCTC ने ‘फूड ऑन ट्रैक’ सर्विस की शुरुआत की है. इस एप बेस्ड सर्विस का उपयोग कर आप ट्रेन के सफर में कहीं भी अपनी पसंद का खाना मंगा सकते हैं. वहीं 1323 नंबर पर भी कॉल कर आप खाने का ऑर्डर दे सकते हैं.

क्या है ‘फूड ऑन ट्रैक’ सर्विस

IRCTC ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक एप्लीकेशन तैयार की है. इस सर्विस को रेलवे ने ‘फूड ऑन टैक’ नाम दिया है. इस ऐप की मदद से आप आप सफर के दौरान कभी भी खाने का ऑर्डर दे सकते हैं. खाना आपकी सीट पर पहुंच जाएगा. वहीं आप ट्रेन में सफर के दौरान किसी खास जगह से गुजर रहे हैं और आपको वहां की फेमस चीज खानी है तो भी ट्रेन में आपके लिए उसका इंतजाम हो जाएगा.

200 रेलवे स्टेशन पर मिलेगा खाना

सफर के दौरान लोगों को 200 स्टेशन से खाना पार्सल करने की सुविधा दी जा रही है. इससे आप अन्य फूड एप्लीकेशन की तरह ही ऑर्डर कर सकते हैं और इससे डोमिनोज जैसे बड़े-बड़े ब्रांड से लेकर करीब 500 रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर किया जा सकता है. अवेलिबिलिटी उस शहर के आधार पर निर्भर करती है.

इस तरह से कर सकते हैं खाने का ऑर्डर

IRCTC ई-कैटरिंग सर्विस का फायदा आप मोबाइल ऐप, फोन या फिर ऑनलाइन उठा सकते हैं. ऐप से खाना ऑर्डर करने के लिए ‘फूड ऑन ट्रैक’ ऐप को डाउनलोड करना होगा. वहीं फोन से खाना बुक करने के लिए रेलवे के टोल फ्री नंबर 1323 पर भी कॉल किया जा सकता है. SMS के जरिए IRCTC ई-कैटरिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको सिर्फ 139 पर SMS करना है. SMS में आपको MEAL टाइप करके अपना PNR नंबर लिखना होगा. रेलवे ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा भी दी है. इसके लिए आपको http://www.ecatering.irctc.co.in पर जाना होगा. यहां दिए गए रेस्टोरेंट की लिस्ट में से किसी को चुनना होगा. रेस्‍टोरेंट के मेन्यू से अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकेंगे.

Published - August 4, 2021, 03:08 IST