अब निपाह वायरस का खतरा, केरल में वायरस के स्रोत का पता लगाने के प्रयास तेज

इस वायरस के स्रोत का पता लगाने के लिए पशु कल्याण विभाग ने कोयीकोड जिले के चथमंगलम में नमूने एकत्र करने का काम शुरू कर दिया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - September 6, 2021, 05:19 IST
co-vaccine effective on Delta and Delta Plus variant, Corona variant, Covid 19, covishield, Delta Plus variant, co-vaccine, sputnik-v

कोयीकोड मेडिकल कॉलेज में निपाह निवारक उपायों का पता लगाने का प्रयास चल रहे हैं

कोयीकोड मेडिकल कॉलेज में निपाह निवारक उपायों का पता लगाने का प्रयास चल रहे हैं

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि निपाह (Nipah) वायरस के स्रोत का पता लगाने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि निपाह के प्रकोप को देखते हुए अगला सप्ताह राज्य के लिए महत्वपूर्ण है. कोयीकोड, कन्नूर और मलप्पुरम जिले हाई अलर्ट पर हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि निपाह को लेकर घबराने की कोई बात नहीं है. इस वायरस के स्रोत का पता लगाने के लिए पशु कल्याण विभाग ने कोयीकोड जिले के चथमंगलम में नमूने एकत्र करने का काम शुरू कर दिया है जहां इस वायरस के पाये जाने की पुष्टि हुई थी.

इस बीच, कोयीकोड मेडिकल कॉलेज में निपाह निवारक उपायों का पता लगाने का प्रयास चल रहे हैं. कल कोयीकोड में 12 साल के एक बच्‍चे की इस वायरस से मृत्‍यु हो गई थी. मृतक बच्चे के प्राथमिक संपर्क में आए सात लोगों की जांच के परिणाम आज शाम तक आ जाएंगे.

कोविड टीकाकरण का आकड़ा 68 करोड़ के पार

देश में कोविड-19 (Corona) रोधी टीकाकरण 68 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. अब तक 68 करोड़ 37 लाख 29 हजार से अधिक कोविड (Corona) रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कल 62 लाख 25 हजार से अधिक टीके लगाए गए. अभी तक स्वास्थ्य कर्मियों को एक करोड़ 88 लाख 30 हजार से अधिक टीके, फ्रंट लाइन कर्मियों को 3 करोड़ 18 लाख 65 हजार से अधिक टीके, 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को 30 करोड़ 35 लाख से अधिक टीके, 45 से 59 आयु वर्ग के लोगों को 19 करोड़ 36 लाख से अधिक टीके और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को 13 करोड़ उनसठ लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं.

कोरोना संक्रमण को लेकर हर दिन सामने आ रहे आंकड़े महामारी के पांव पसारने की ओर संकेत दे रहे हैं. देश में 33 दिन बाद कोरोना वायरस की दैनिक संक्रमण दर तीन फीसदी से पार हुई है. जबकि 84 दिन से यह दर पांच फीसदी से नीचे बनी हुई है. केरल सहित कुछ राज्यों में तेजी से फैल रहे संक्रमण की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर गंभीर असर देखने को मिल रहा है. दैनिक मामलों की बात करें तो सोमवार को लगातार पांचवें दिन 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए.

Published - September 6, 2021, 05:19 IST