अब गूगल 8 भाषाओं में बताएगा, आपके घर के आसपास कहां मिलेगी कोरोना की वैक्सीन

गूगल इंडिया के मुताबिक सर्च इंजन पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर दिखना शुरू हो चुके हैं. सेंटर जाने से पहले आपको अपॉइनमेंट दिलाने में भी गूगल मदद करेगा.

Google, play store, google play store, app developers

Pixabay वैक्सीनेशन सेंटर और वैक्सीन डोज की जानकारी देगा गूगल

Pixabay वैक्सीनेशन सेंटर और वैक्सीन डोज की जानकारी देगा गूगल

कहते हैं कि गूगल से आपको सारी जानकारी मिल जाती है. अब गूगल आपको एक और नई जानकारी देने जा रहा है. अब से आपको कोरोना वैक्सीनेशन की जानकारी भी गूगल पर मिल जाएगी. इसी के साथ गूगल आपको यह भी बताएगा कि आपके घर के आसपास वैक्सीन कहां मिलेगी. इतना ही नहीं गूगल आपको ये भी बताएगी कि वैक्सीन फ्री मिलेगी या फिर उसके लिए पैसे देने होंगे. गूगल यह जानकारी आपको आठ भाषाओं में देगा.

गूगल ने शुरू किया वैक्सीनेशन सेंटर दिखाना

इस नई सुविधा के बारे में गूगल ने ट्वीट कर बताया है. वहीं बुधवार को गूगल इंडिया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस साझेदारी की घोषणा करते हुए जानकारी दी है. गूगल इंडिया के मुताबिक सर्च इंजन पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination centers) दिखना शुरू हो चुके हैं. इतना ही नहीं वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination centers) जाने से पहले आपको अपॉइनमेंट दिलाने में भी गूगल मदद कर रहा है. इस सप्ताह देश के 13 हजार लोकेशन को गूगल के साथ जोड़ा गया है. इन सभी को कोविन वेबसाइट से लिंक भी किया गया है. जिससे अपॉइंटमेंट लेने वालों को गूगल सीधे कोविन वेबसाइट पर पहुंचा सके.

आठ भाषाओं में जानकारी दे रहा है गूगल

गूगल सर्च के डायरेक्टर हेमा बुदराजू ने बताया कि ‘जब यूजर अपने आस-पास या किसी एरिया में गूगल सर्च, मैप और गूगल असिस्टेंस में वैक्सीन सेंटर को खोंजेंगे तो उन्हें सारी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी’. लोग इंग्लिश, हिन्दी, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, बंगाली, तेलुगु, तमिल और मराठी सहित आठ भारतीय भाषाओं गूगल ने वैक्सीनेशन सेंटर की इंफॉर्मेशन ले सकते हैं.

कोविड वैक्सीनेशन नियर मी लिखते ही मिल जाएगी डिटेल

गूगल के अनुसार लोग कोविन एपीआई (CoWIN APIs) से रीयल टाइम डेटा (real-time data) द्वारा संचालित वैक्सीन की उपलब्धता का पता लगा सकेंगे. इस दौरान हर सेंटर पर वैक्सीन के अवेलेबल स्लॉट, वैक्सीन की डोज (पहली या दूसरी), फ्री और वैक्सीन फीस बुकिंग के लिए कोविन वेबसाइट से लिंक इत्यादि सेवा मिलेगी. गूगल के होम पेज पर जाकर कोविड वैक्सीनेशन नियर मी (vaccine centers near me) के जरिए यह सब हासिल कर सकते हैं.

Published - September 1, 2021, 03:40 IST