एयरटेल रिचार्ज का दाम बढ़ा, अब चुकाने होंगे इतने रुपये

एयरटेल का 49 रुपये वाला रिचार्ज कराने वालों को 30 रुपये ज्‍यादा देने होंगे. अब एयरटेल का प्रीपेड प्लान 79 रुपये से शुरू होगा.

INSURANCE, FIVE MISTAKES, HEALTH INSURANCE, COMPARISON BETWEEN POLICIES, CLAIM, MEDICAL COVERAGE,

एको, ICICI लोम्बार्ड, बजाज फिनसर्व और कुछ अन्य कंपनियां मोबाइल फोन के साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए ऑनलाइन इंश्योरेंस ऑफर कर रही हैं

एको, ICICI लोम्बार्ड, बजाज फिनसर्व और कुछ अन्य कंपनियां मोबाइल फोन के साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए ऑनलाइन इंश्योरेंस ऑफर कर रही हैं

एयरटेल (Airtel) नेटवर्क का उपयोग करने वाले ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है. भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी कर दी है. एयरटेल (Airtel)  का 49 रुपये वाला रिचार्ज कराने वालों को 30 रुपये ज्‍यादा देने होंगे. अब भारती एयरटेल का प्रीपेड प्लान 79 रुपये से शुरू होगा. पहले यह प्लान 49 रुपये से शुरू होता था. कंपनी के इन प्रीपेड की कीमतों में बदलाव कल यानि 29 जुलाई से शुरू हो जाएगा. मतबल कल से आपको एयरटेल (Airtel) का रिचार्ज कराने के लिए कम से कम 79 रुपये खर्च करने होंगे. इससे पहले एयरटेल (Airtel) ने अपने पोस्टपेड कॉरपोरेट यूजर्स के लिए 199 रुपये और 249 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान बंद करने की घोषणा की थी. एयरटेल के पोस्टपेड उपयोग करने वाले मौजूदा ग्राहकों को अब अगले बिलिंग साइकल से 299 रुपये चुकाने होंगे .

अब ज्यादा टॉकटाइम के साथ मिलेगा ज्यादा डाटा भी

कंपनी का कहना है कि इस बदलाव के साथ ही ग्राहकों को और ज्यादा टॉकटाइम और डबल डाटा मिलेगा. वहीं 49 रुपये का रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को कम टॉकटाइम और डाटा मिलता था, जिसके कारण उन्हें परेशानी होती थी और बार-बार रिचार्ज करना पड़ता था. ग्राहकों को होने वाली इन्हीं परेशानियों को देखते हुए कंपनी ने पुराने प्लान को बंद करने का निर्णय लिया है.

इन कंपनियों ने किया है रिचार्ज प्लान की कीमत में बदलाव

एयरटेल (Airtel) से पहले वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी अपने प्लान की कीमतों में बदलाव किया है. कंपनी ने बीते 26, जुलाई से अपने कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए बिजनेस प्लान महंगे कर दिए हैं. अपने इस नए पोस्टपेड ‘बिजनेस प्लस’ प्लान में कंपनी ने ग्राहकों को कई फायदे दिए हैं. कंपनी के इस प्लान की कीमत 299 रुपये रखी है. Vi अपने पोस्टपेड प्लान में बदलाव करने के साथ ही एयरटेल (Airtel) श्रेणी में आकर खड़ी हो गई है क्योंकि एयरटेल ने तीन दिन पहले ही अपने 749 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान को 999 रुपये का कर दिया है.

Published - July 28, 2021, 02:13 IST