2000 के नोट बदलने के लिए ID प्रूफ जरूरी नहीं

बैंकों में मंगलवार से बदलने जाएंगे ये नोट, नहीं भरना होगा कोई फॉर्म.

2000 के नोट बदलने के लिए ID प्रूफ जरूरी नहीं

Rs 2000 note exchange. ( Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

Rs 2000 note exchange. ( Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

देशभर में 2000 रुपए के पुराने नोट बदलने की प्रक्रिया मंगलवार यानी 23 मई से शुरू हो रही है. इन नोटों को बदलने के लिए किसी भी तरह का फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है. साथ ही पहचान के लिए कोई सबूत (ID Proof) भी नहीं देना होगा. अगर आपके पास ज्यादा मात्रा में नोट हैं तो सबसे अच्छा तरीका या है कि उन्हें अपने बैंक खाते में जमा करा सकते हैं.
इन नोटों के बदलने के बारे में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने तमाम तरह की चिंताएं दूर कर दी हैं. बैंक ने अपनी सभी शाखाओं को सर्कुलर जारी कर कहा है कि 2000 रुपए के 10 नोट यानी 20,000 रुपए की रकम बदलने के लिए किसी भी तरह का फॉर्म नहीं भरना होगा. इसके अलावा लोगों को इतने नोट बदलने के लिए कोई पहचान पत्र भी दिखाने की जरूरत नहीं है.

अफवाहों पर लगा विराम

इससे पहले बाजार में 2000 रुपए के नोट बदलने को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही थीं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के फॉर्म भी सर्कुलेट किए जा रहे थे. बताया जा रहा थि इन फॉर्मों को भर कर बैंकों में 2000 रुपए के नोट बदले जाएंगे. साथ ही अपने ग्राहक को जानो (KYC) के लिए आधार और पैन कार्ड की कॉपी जमा करने की भी बात कही जा रही थी. इन खबरों को लेकर लोगों में तमाम तरह की चिंताएं थीं. लेकिन एसबीआई इन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

शाखा प्रबंधकों को निर्देश

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने इस तरह की तमाम अफवाहों पर विराम लगाने के लिए आनन-फान में अपने सभी शाखा प्रबंधकों को सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में नोट बदलने की प्रक्रिया सरल और तेज बनाने के लिए इन निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. एसबीआई की पहल के बाद माना जा रहा है कि देश के अन्य बैंक भी इस तरह की प्रक्रिया का पालन करेंगे.

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने (RBI) ने शुक्रवार की शाम को 2000 रुपए के मूल्य वर्ग के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी थी. इन 2000 रुपए नोटों को लौटाने के लिए केंद्रीय बैंक ने 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. एक बार में एक व्यक्ति केवल 20,000 रुपए की राशि यानी 10 नोट बदल सकता है. इसी संबंध में एसबीआई ने यह निर्देश जारी किया है कि 20,000 रुपए बदलने के लिए किसी तरह के पहचान पत्र या फॉर्म की जरूरत नहीं होगी. इससे लोगों की कई तरह की चिंताएं दूर हो गई हैं.

Published - May 22, 2023, 10:43 IST