NLC India Recruitment 2021 News: NLC India ने ट्रेड एप्रेंटिस के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. पदों की कुल संख्या 657 है. जिसके लिए 16 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. बता दें कि NLC India एक सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी है.
अहम तारीखें
विज्ञापन संख्या: L&DC.02/2021
विज्ञापन की दिनांक: August 10, 2021
आवेदन प्रारंभ: August 16, 2021
आवेदन की अंतिम तारीख: August 25, 2021
पोस्ट द्वारा आवेदन भेजने की अंतिम तारीख: August 30, 2021
पदों की जानकारी
पदों की कुल संख्या 675 है. इसके लिए ट्रेनिंग अवधि एक साल की है.
1) फिटर: 90 posts
2) टर्नर: 35 posts
3) मैकेनिक (मोटर वाहन): 95 posts
4) इलेक्ट्रिशन: 90 posts
5) वायरमैन: 90 posts
6) मैकेनिक (डीजल): 05 posts
7) मैकेनिक (ट्रैक्टर): 05 posts
8) कारपेंटर: 05 posts
9) प्लंबर: 05 posts
10) स्टेनोग्राफर: 15 posts
11) वेल्डर: 90 posts
12) प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम एडमिनिस्ट्रिशन असिसटेंट (PASAA): 30 posts
13) अकांउटेंट: 40 posts
14) डाटा एंट्री ऑपरेटर: 40 posts
15) असिसटेंट (HR): 40 posts
योग्यता
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त बोर्ड से ITI/ BCom/ BBA/ BCA/ BSc पास होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://www.nlcindia.in/new_website/careers/Exit-ITI-aug.pdf पर क्लिक करें.
आयु सीमा: October 1, 2021 को न्यूततम 14 वर्ष
वेतन
सीरियल नंबर 1 से 11: Rs 10,019 प्रति माह
सीरियल नंबर 12: Rs 8,766 प्रति माह
सीरियल नंबर 13 से 15: Rs 12,524 प्रति माह
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार को August 25, 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद उसका प्रिंट आउट August 30, 2021 तक निम्न पते पर भेजना होगा- The General Manager, Center for Learning and Development, NLC India, Circle-20, Neyveli, Tamil Nadu, PIN – 607803.