MG एस्टर को बुकिंग के 20 मिनट में 5,000 ऑर्डर मिले: एमजी मोटर इंडिया

एमजी मोटर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसको इस कैलेंडर वर्ष के लिए अपनी नई एसयूवी एस्टर को बुकिंग शुरू होने के 20 मिनट के भीतर 5,000 ऑर्डर मिले हैं.

New SUV Astor clocks 5,000 orders in 20 mins of opening bookings

Astor की डिलीवरी 1 नवंबर 2021 से शुरू होगी और कंपनी का लक्ष्य इस साल के भीतर 5,000 यूनिट्स की डिलीवरी करना है.

Astor की डिलीवरी 1 नवंबर 2021 से शुरू होगी और कंपनी का लक्ष्य इस साल के भीतर 5,000 यूनिट्स की डिलीवरी करना है.

एमजी मोटर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसको इस कैलेंडर वर्ष के लिए अपनी नई एसयूवी एस्टर को बुकिंग शुरू होने के 20 मिनट के भीतर 5,000 ऑर्डर मिले है.

MG Motor India ने एक बयान में कहा कि Astor की डिलीवरी 1 नवंबर 2021 से शुरू होगी और कंपनी का लक्ष्य इस साल के भीतर 5,000 यूनिट्स की डिलीवरी करना है.

उपभोक्ता प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए, एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा, “हम ग्राहकों से प्राप्त प्रतिक्रिया से काफी उत्साहित हैं.” कंपनी ने कहा कि बुकिंग शुरू होने के 20 मिनट से भी कम समय में 5,000 इकाइयां बिक गईं.

चाबा ने हालांकि कहा की, “उद्योग जिस वैश्विक चिप संकट से गुजर रहा है, उसे देखते हुए, हम इस साल केवल सीमित संख्या में कारों की आपूर्ति कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि अगले साल आपूर्ति Q1 से बेहतर हो जाएगी.”

MG Motor India (एमजी मोटर इंडिया) ने कुछ ही दिनों पहले देश में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी MG Astor (एमजी एस्टर) लॉन्च की थी. MG Astor की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 9.78 लाख रुपये से 16.78 लाख रुपये के बीच रखी गई है. हालांकि, यहां एक खास बात थी. कंपनी ने कहा था कि लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टॉप-स्पेक Sharp ऑटोमैटिक वेरिएंट पर एक विकल्प के रूप में उपलब्ध होगा. लेकिन कंपनी ने इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया था. अब, एमजी मोटर इंडिया ने Astor का एक नया टॉप-स्पेक Savvy वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसमें लेवल-2 ADAS स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है. नए MG Astor Savvy वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 15.78 लाख रुपये से शुरू होती है.

नई MG Astor एसयूवी भारत में सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसमें 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पीरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका 1.5-लीटर इंजन 110 bhp का पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि 1.3 लीटर इंजन इस सेगमेंट में सबसे दमदार 140 bhp का पावर और 220 Nm के टॉर्क जेनरेट करेगा. 1.3 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. यह मिड-साइज एसयूवी अब 5 ट्रिम्स – Style, Super, Smart, Sharp और Savvy में उपलब्ध है.

Published - October 21, 2021, 02:56 IST