ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा देने वाली बायजूस (Byju’s) ने भारत के स्टार भाला फेंक (javelin throw) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक (Tokyo Olympic gold medal) जीतने पर दो करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. एजुकेशन टेक्नॉलजी (EdTech) स्टार्टअप ने इसके साथ ही तोक्यो में पदक जीतने वाले अन्य सभी भारतीय खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये के पुरस्कार देने का ऐलान किया है.
कंपनी ने कहा है, ‘खेल क्षेत्र में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए कंपनी ने नीरज चोपड़ा को पुरस्कार के रूप में दो करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. मीराबाई चानू, रवि कुमार दहिया, लवलीना बोरगोहेन, पीवी सिंधू और बजरंग पूनिया को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे.’
नीरज ने शनिवार को ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी पर जैवलिन फेंकर स्वर्ण पदक जीता था. एथलेटिक्स में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय में भारत का यह पहला ओलंपिक पदक है.
उनकी जीत से भारत की पदकों की संख्या सात पहुंच गयी, जो इन खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
बायजूस के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बायजू रविंद्रन ने कहा, ‘राष्ट्र निर्माण में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह समय है कि हम अपने ओलंपिक नायकों का जश्न चार साल में एक बार मनाने की जगह हर दिन मनायें.’