Tokyo Olympic 2021: सोना जीतने वाले नीरज चोपड़ा को देशभर से मिल रहे पुरस्कार, जानिए किसने क्या ऐलान किया

Neeraj Chopra Rewards : हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये, क्लास-1 नौकरी और रियायती दरों पर प्लॉट देने का ऐलान किया है.

neeraj chopra getting cash rewards, privileges from governments, companies

जैवलीन को 87.58 मीटर की दूरी पर फेंकर विजयता बने 23 साल के एथलीट को कई सरकारें, कंपनियां उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर रही हैं

जैवलीन को 87.58 मीटर की दूरी पर फेंकर विजयता बने 23 साल के एथलीट को कई सरकारें, कंपनियां उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर रही हैं

भारत के लिए बीते सौ से अधिक वर्षों में पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले सुबेदार नीरज चोपड़ा को इनाम देने वालों की कतार लंबी होती जा रही है. जैवलीन को 87.58 मीटर की दूरी पर फेंकर विजयता बने 23 साल के एथलीट को कई सरकारें, कंपनियां उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर रही हैं.

हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार ने चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये का इनाम देने का फैसला किया है. साथ ही उन्हें क्लास-1 नौकरी और रियायती दरों पर प्लॉट भी दिया जाएगा. चोपड़ा इसी राज्य के पानीपत शहर की पैदाइश हैं.

पंजाब सरकार
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चोपड़ा को दो करोड़ रुपये का अवॉर्ड देने का ऐलान किया है. जैवलिन थ्रोअर का परिवार इस राज्य से ताल्लुकात रखता है.

महिंद्रा ग्रुप
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने चोपड़ा को Mahindra XUV700 देने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर लोगों की डिमांड के बीच कंपनी प्रमुख ने यह फैसला किया.

इंडिगो
विमान सेवा देने वाली इंडिगो ने ऐलान किया है कि चोपड़ा इनके विमानों में एक साल तक निःशुल्क यात्रा कर सकते हैं. उनके लिए यह ऑफर 8 अगस्त, 2021 से शुरू होकर 7 अगस्त, 2022 तक लागू रहेगा.

BCCI
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने शनिवार को ऐलान किया कि गोल्ड मेडलिस्ट को एक करोड़ रुपये का रिवॉर्ड दिया जाएगा.

CSK
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने भी एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है.

बाइजूस
ऑनलाइन पढ़ाई की सेवा देने वाली एजुकेशन टेक्नॉलजी कंपनी Byju’s ने स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा को दो करोड़ रुपये का कैश रिवॉर्ड देने की घोषणा की है. कंपनी ने रिलीज जारी कर के यह ऐलान किया है.

Published - August 8, 2021, 05:31 IST