राशन कार्ड धारकों के लिए उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा बीते हफ्ते मेरा राशन एप (My Ration App) लॉन्च किया गया है. यह ऐप भारत सरकार द्वारा शुरू की गई “वन नेशन वन राशन कार्ड योजना” का हिस्सा है. इसके (My Ration App) जरिए राशन कार्ड होल्डर्स अपने पास की सरकारी राशन की दुकान का आसानी से पता लगा सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स अपने पात्रता और हाल ही में किए गए लेन-देन का डिटेल भी देख सकेंगे. फिलहाल यह ऐप (My Ration App) हिंदी और इंग्लिश में उपलब्ध है, लेकिन इसे जल्द ही 14 और भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस ऐप का फायदा 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मिल रहा है.
इस ऐप की मदद से यह भी जानकारी मिलेगी की उपभोक्ता ने कब-कब और किस दुकान से राशन लिया है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सबसे पहले यूजर को अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर मेरा राशन ऐप डाउनलोड करना होगा.
ऐसे डाउनलोड करें एप
1) सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store खोलिए
2) इसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर Mera Ration app सर्च करें
3) अब Mera Ration app पर क्लिक करिये और इसे इंस्टॉल होने दीजिये. प्लेस्टोर लिंक- (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard)
4) इंस्टॉल होने के बाद ऐप ओपन हो जाएगा, यहां जाकर अपनी जानकारी और पूरा विवरण भरिए
जल्द शामिल होंगे ये राज्य भी
इस एप के लॉन्च के मौके पर खाद्य सचिव ने बताया कि दिल्ली, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल को कुछ ही महीनों में शामिल कर लिया जाएगा. पांडे ने आगे कहा कि इस राशन कार्ड पोर्टेबलिटी सिस्टम के जरिए अबतक करीब 69 करोड़ लाभार्थियों को लाभ मिला है. हर महीने करीब 1.5 करोड़ ट्रांजेक्शन इसके जरिए हो रहे हैं.
मेरा राशन एप के फायदे
1) इस ऐप का सबसे ज्यादा फायदा प्रवासी लोगों को होगा
2) Mera Ration App से राशन दुकान की सटीक जानकारी मिलेगी
3) Ration Card holders अपने सुझाव भी दे सकते हैं
4) राशन वितरण के मामले में पारदर्शिता रहेगी
5) राशन कब और कितना आएगा इसकी पूरी जानकारी मिलेगी
6) आपको कितना अनाज मिलेगा इसकी भी पूरी जानकारी मिलेगी
7) सभी को आसानी से उपलब्ध होगा राशन