रेलवे ने 5 गुना बढ़ा दिए टिकट के दाम, लोगों की जेब होगी ढीली

सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने प्‍लेटफार्में पर भीड़ बढ़ने को रोकने के लिए स्‍टेशनों के प्‍लेटफॉर्म टिकट की कीमत 5 गुना तक बढ़ा दी है.

IRCTC, indian train, train ticket booking

PTI

PTI

सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने प्‍लेटफार्में पर भीड़ बढ़ने को रोकने के लिए मुंबई मेट्रोपोलिटन रिजन (MMR) के प्रमुख स्‍टेशनों के प्‍लेटफॉर्म टिकट की कीमत 5 गुना तक बढ़ा दी है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 pandemic) के बढ़ते मामले के मद्देनजर आगामी गर्मियों के मौसम में अधिक भीड़ से बचने के लिए सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने यह कदम उठाया है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्निमस और ठाणे, कल्याण, पनवेल और भिवंडी रोड स्टेशनों पर प्‍लेटफॉर्म टिकटों की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दी है.

इसके पहले मार्च 2020 में भी कोरोना वायरस से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाने का फैसला किया था. सेंट्रल रेलवे ने मुंबई, पुणे, भुसावल और सोलापुर डिवीजन्‍स में प्‍लेटफॉर्म टिकटों के दाम 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए थे.

15 जून तक लागू रहेगी नई दर
सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, गर्मियों के मौसम में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट की कीमत को बढ़ाकर 50 रुपए कर दी गई है. यह कदम भीड़ पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए है. उन्होंने कहा, ने कहा कि नई दर 24 फरवरी से लागू हो गई और इस साल 15 जून तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने कहा कि गर्मियों की यात्रा के दौरान इन स्टेशनों पर अधिक भीड़ को रोकने के लिए निर्णय लिया गया था.

बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
बता दें कि फरवरी के दूसरे हफ्ते से मुंबई में रोजाना COVID-19 मामलों में उछाल आया है. शहर में अब तक 3.25 लाख से अधिक COVID-19 मामले और 11,400 से अधिक लोगों की मौत वायरस के कारण हुई है.

मोबाइल से जरनल टिकट कर सकते हैं बुक
इसके पहले रेलवे (Indian Railway) ने लोगों को मोबाइल से भी जरनल टिकट बुक करने की सुविधा दी है. ट्रेन में सफर करने के लिए जरनल टिकट लेने में ही सबसे ज्‍यादा दिक्‍कत होती है. इसके लिए लाइन में लगना होता है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे (Indian Railway) ने अब मोबाइल ऐप से ही लोगों को जरनल टिकट बुक करने की सुविधा शुरू की है.

रेल मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railway) में गैर आरक्षित ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की हैं. गैर आरक्षित टिकटों की बुकिंग में यात्रियों को असुविधा से बचाने एवं टिकट खरीदते समय काउंटरों पर एक दूसरे के बीच दूरी बनाये रखने के नियम के अनुपालन के लिए यह तय किया गया है कि जोनल रेलवे के उपनगरीय खंडों पर उपलब्ध यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप सुविधा के अलावा गैर उपनगरीय खंडों पर भी यह सुविधा फिर से बहाल की जाए.

Published - March 3, 2021, 10:33 IST