IPL 2021: 15 करोड़ रुपये के MS धोनी की CSK में यूं ही नहीं है महंगे खिलाड़ियों की कतार, RR को ऐसे कर दिया ढेर

IPL: CSK ने 189 रनों का लक्ष्य रखा, जो राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत बड़ा टास्‍क साबित हुआ. CSK ने आरआर RR को 45 रन से हरा दिया.

IPL 2021, CSK, RR, cricket, MS dhoni, suresh raina, ravindra jadeja

PTI

PTI

IPL 2021: CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 45 रन से हरा दिया है. IPL 2021 के 12 वें मैच में तीन बार के IPL चैंपियन CSK ने 189 रनों का लक्ष्य रखा, जो राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए बहुत बडा टास्‍क साबित हुआ. जोस बटलर (35 गेंदों पर 49) को छोड़कर कोई भी अच्‍छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित रहा. Faf Du Plessis ने (17 गेंदों में 33 रन ) के साथ सबसे ज्‍यादा स्कोर किया, जबकि स्पिनर जोड़ी रवींद्र जडेजा और मोइन अली के जादू ने सीएसके की जीत सुनिश्चित कर दी.

CSK की 188 रनों की इस दिलचस्प पारी में सभी ने शानदार खेला. वहीं, RR पिक्‍सड इनकम प्रोउक्‍टस की तरह खेली.

मैच के बड़े खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नज़र:

M S Dhoni (15 करोड़ रुपये): कप्तान के रूप में अपने 200 वें आईपीएल खेल में, धोनी अपने सबसे अच्छी भूमिका में थे. गेंदबाजी में बदलाव के साथ राजस्थान रॉयल्स को प्रभावित किया। 7 वें नंबर पर खेलते हुए, धोनी (17 गेंदों पर 18 रन) की औसत बैटिंग थी, लेकिन टीम के कप्तान और खेल को पढ़ने की उनकी क्षमता के चलते बडा प्रभाव पड़ा.

Suresh Raina (11 करोड़ रुपये): आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन (5448) बनाने वाले रैना CSK बल्लेबाजी लाइन-अप के मुख्य स्‍तंभों में से एक है. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए, रैना ने चेतन सकारिया द्वारा आउट होने से पहले 15 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाए. उन्होंने अंबाती रायडू (17 गेंदों में 27 रन) के साथ एक और अच्छी साझेदारी में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जिसने टीम बड़ा स्‍कोर कर पाई.

Ravindra Jadeja (7 करोड़ रुपये): रवींद्र जडेजा ने (7 गेंदों पर 8 रन) बनाए, लेकिन मैच के दूसरी पारी का रुख पलट दिया. जैसा कि जोस बटलर खेल को CSK से दूर ले जाने के लिए तैयार थे, धोनी ने अपना जादू चलाया और जडेजा ने योजना को अंजाम दिया. धोनी ने जडेजा (स्टंप माइक से सुना गया) को अगली गेंद पर टर्न लेने से पहले गेंद को सुखाने के लिए कहा. अगली ही गेंद पर बटलर का विकेट ले लिया. उस समय स्कोर को 87/3 पर था. जडेजा ने अपने 4 ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट लिए.

Moeen Ali (7 करोड़ रुपये): इंग्लिश ऑलराउंडर ने 3 मैचों में अब तक 108 रन बनाए हैं और 4 विकेट लिए हैं. अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखते हुए, अली ने जडेजा के साथ मिलकर गेंदबाजी करते हुए अपने 3 ओवर में केवल 7 रन देकर 3 विकेट लिए. अली ने 20 गेंदों में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 26 रन बनाए. बल्ले और गेंद दोनों में शानदार प्रदर्शन ने उन्‍हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलाया.

Dwayne Bravo (6.40 करोड़ रुपये): अपनी की नाबाद पारी में कैरेबियाई ऑलराउंडर ने आठ गेंदों में 20 रन बनाने के लिए 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. 250 की स्ट्राइक रेट से स्कोर करते हुए ब्रावो ने CSK के लिए स्कोर 180 रन सुनिश्चित किया. गेंदबाजी के दौरान उन्होंने राहुल तेवतिया (15 गेंदों में 20 रन) को आउट कर आरआर फाइटबैक को वहीं समाप्‍त कर दिया.

Faf du Plessis (1.60 करोड़ रुपये): इस अनुभवी खिलाड़ी ने CSK को आक्रामक शुरुआत देते हुए महज 17 गेंदों पर 33 रन बनाए. Faf du Plessis का यह प्रदर्शन टीम के लिए काफी अहम साबित हुआ.

Chris Morris(16.25 करोड़ रुपये): क्रिस मॉरिस सीजन के सबसे महंगे खिलाडी थे. वे केवल 2 गेंद बाद ही पवेलियन लौट गए. गेंदबाजी करते हुए मॉरिस ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए.

Sanju Samson (8 करोड़ रुपये): संजू सैमसन ने इस सीज़न की शुरुआत शानदार शतक के साथ की, इसके बाद दोनों बार कम स्कोर बनाए. सैमसन 5 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए.

Jos Buttler (4.40 करोड़ रुपये): इंग्लिश ग्लव्स मैन एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने RR के लिए टिकाउ पारी खेली. अपनी 35 गेंदों पर क्रीज पर बने रहने के दौरान, बटलर ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. वे CSK के गेंदबाजों के खिलाफ सहज दिख रहे थे.

Shivam Dube (4.40 करोड): इस भारतीय ऑल राउंडर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. दुबे 20 गेंदों में 17 रन ही बना सके.

वहीं, इस जीत के साथ, चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि राजस्थान रॉयल्स 6 वें स्थान पर खिसक गई.

Published - April 20, 2021, 03:47 IST