राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक 85 करोड़ 60 लाख से अधिक कोविड (Corona) रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कल 68 लाख 42 हजार से अधिक टीके लगाए गए. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28 हजार से ज्यादा नये मामलों का पता चला. देश में इस समय कोरोना के 3 लाख तीन हजार 476 सक्रिय मामले हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान 26 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3 करोड़ 29 लाख से अधिक हो गई है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 97 दशमलव सात-सात प्रतिशत है.
मंत्रालय ने बताया कि साप्ताहिक संक्रमण दर एक दशमलव नौ-आठ प्रतिशत है जो कि पिछले 93 दिनों से तीन प्रतिशत से कम चल रही है. दैनिक संक्रमण दर एक दशमलव नौ-शून्य प्रतिशत है और यह पिछले 27 दिन से तीन प्रतिशत से कम है.
पिछले 24 घंटे में कोविड से 260 लोगों की मृत्यु हुई. कोविड से देश में अब तक 4 लाख 46 हजार 918 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.